General Motors Layoffs: विश्व स्तर पर 1000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी करेगा जनरल मोटर्स, यहां जानें किसकी जाएगी नौकरी
Photo- X/@GM

General Motors Layoffs: अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी जनरल मोटर्स (GM) ने वैश्विक स्तर पर एक हजार से अधिक कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है. इसमें सॉफ्टवेयर और सर्विस डिवीजन के इंजीनियर्स शामिल होंगे. कंपनी ने बीते सोमवार को इसकी पुष्टि की है. इस छंटनी से सबसे ज्यादा अमेरिकी कर्मचारी प्रभावित होंगे. बता दें, पिछले साल भी जनरल मोटर्स ने विश्व स्तर पर 1.3% कर्मचारियों की छंटनी की थी. उस दौरान कंपनी में करीब 76,000 कर्मचारी थी. जीएम ने अपने ताजा बयान में कहा कि हम उन लोगों के आभारी हैं, जिन्होंने एक मजबूत नींव स्थापित करने में मदद की.

दरअसल, जनरल मोटर्स कंपनी इन दिनों वैश्विक मंदी की मार झेल रही है. इसकी नई शेवरले ब्लेज़र ईवी में सॉफ्टवेयर संबंधी दिक्कतें आने लगी थी. इसमें इंफोटेनमेंट स्क्रीन और चार्जिंग में एरर मैसेज शामिल हैं. पिछले साल दिसंबर में कंपनी ने इसकी बिक्री बंद करने का ऐलान किया था. ऐसे में कंपनी के लिए कई चुनौतियां खड़ी हो गई हैं.

ये भी पढें: छंटनी RIL Layoffs in FY24: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 11% कर्मचारियों की छंटनी की, 42000 लोगों की नौकरी गई

बता दें, जनरल मोटर्स के पूर्व प्रमुख माइक एबॉट ने मार्च 2024 में स्वास्थ्य कारणों के चलते कंपनी से रिजाइन दे दिया था. इसके बाद बारिस सेटिनोक और डेव रिचर्डसन को जनरल मोटर्स का प्रमुख बनाया गया. वे व्हीकल इंफोटेनमेंट, ऑन स्टार सर्विसेज और जनरल मोटर्स के सुपर क्रूज एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्ट जैसे क्षेत्रों की देखरेख का नेतृत्व करते हैं.