Jio 9 साल पूरे होने पर यूजर्स के लिए लाया खास ऑफर्स! अनलिमिटेड डेटा और एक महीने की सर्विस फ्री

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने 9 वीं एनिवर्सरी के मौके पर एक ऐतिहासिक उपलब्धि का ऐलान किया है. जियो (Jio) ने 500 मिलियन यानी 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है.

Jio’s 9th Anniversary Gift

मुंबई: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने 9 वीं एनिवर्सरी के मौके पर एक ऐतिहासिक उपलब्धि का ऐलान किया है. जियो (Jio) ने 500 मिलियन यानी 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है. यह उपलब्धि जियो को न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल डेटा नेटवर्क बना देती है. जियो ने इस बड़े जश्न के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए ऑफर्स की बारिश की है. जियो ने अपने यूजर्स के लिए पूरे साल खास सरप्राइज और ऑफर्स का ऐलान किया है.

एनिवर्सरी ईयर सेलिब्रेशन प्लान (Anniversary Year Celebration Plan) में 349 रुपये के रिचार्ज को 12 महीने तक समय पर कराने पर 13वें महीने फ्री रिचार्ज दिया जाएगा.

Jio के खास ऑफर्स

रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, "जियो के 9वें साल पर मुझे गर्व है कि 500 मिलियन से ज्यादा भारतीयों ने हम पर भरोसा जताया है. यह दिखाता है कि जियो लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है और कनेक्टिविटी कितनी बड़ी ताकत है. हर जियो यूजर का मैं दिल से धन्यवाद करता हूं. हमारा सपना है कि हर भारतीय तक सबसे बेहतर टेक्नोलॉजी पहुंचाई जाए और डिजिटल इंडिया का विजन पूरा हो.”

jio का यूजर्स को तोहफा

जियो की 5 बड़ी उपलब्धियां

जियो का कहना है कि उसका यूजर बेस अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस की कुल आबादी से भी ज्यादा है. यह भारत की डिजिटल ताकत और लोगों के भरोसे की बड़ी मिसाल है.

Share Now

\