JioSaavn Music App: जियो म्यूजिक बना जियोसावन, एक ही App में मिलंगे 4.5 करोड़ से भी ज्यादा गाने
रिलायंस जियो ने अपने म्यूजिक ऐप जियो म्यूजिक (JIO Music) को सावन (Saavan) के साथ जोड़ दिया है. अब इस ऐप का नाम जियोसावन होगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आज जियोसावन लॉन्च कर दिया है. सावन ऐप का जियो म्यूजिक में विलय होने के बाद इसकी लाइब्रेरी में कई गाने जुड़ जाएंगे.
रिलायंस जियो (Reliance jio) ने अपने म्यूजिक ऐप जियो म्यूजिक (JIO Music) को सावन (Saavan) के साथ जोड़ दिया है. अब इस ऐप का नाम जियोसावन होगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आज जियोसावन (jioSaavan) लॉन्च कर दिया है. सावन ऐप का जियो म्यूजिक में विलय होने के बाद इसकी लाइब्रेरी में कई गाने जुड़ जाएंगे. ये नया ऐप अब प्ले स्टोर पर उपलब्ध हो गया है. साथ ही जियो ऐप स्टोर और जियो फोन में भी नया ऐप आ चुका है. यहां से आप नया ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.
एपल ऐप स्टोर पर Saavn ऐप अब JioSaavn के नाम से दिख रहा है और साथ ही इसका लोगो भी बदला हुआ दिख रहा है. हालांकि, इस ऐप के डिजाइन से लेकर यूजर इंटरफेस तक सब पहले जैसा ही है. इसकी म्यूजिक लाइब्रेरी और प्लेलिस्ट में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है.
ऐप के लॉन्चिंग पर बात करते हुए रिलायंस Jio के डायरेक्टर आकाश अंबानी ने कहा कि म्यूजिक स्ट्रीमिंग इंडस्ट्री में जियो एक टर्निंग प्वॉइंट साबित होगा. जियो के एडवांस डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर और बड़े यूजरबेस से जल्द ही JioSaavn भारत में सबसे बड़ा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म होगा.
एप्पल ऐपस्टोर पर JioSaavn ऐप के वर्जन 6.1 में साझा किए गए चेंजलॉग के अनुसार, ऐप सभी जियो यूजर्स के लिए फ्री है. इसके अलावा, जियो म्यूजिक यूजर्स नए ऐप पर अपनी निजी प्लेलिस्ट बनाने के साथ डाउनलोड भी कर सकते हैं. सभी जियो प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों को 90 दिनो के लिए प्रीमियम सर्विस का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसके बाद भी वे ऐप के फ्री सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं.