क्या XXX वेबसाइट पर बैन के चलते जियो के इंटरनेट खपत में आई गिरावट?

उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद Jio ने अपने नेटवर्क पर सैकड़ों पोर्न वेबसाइटों को बंद कर दिया. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी के कारण डेटा खपत में कमी आई हैं. ठाकुर ने आगे कहा, "डेटा खपत में गिरावट मामूली है. हम अपने डेटा की खपत को बढ़ाने के विभिन्न तरीकों को खोज रहे हैं."

प्रतीकात्मक तस्वीर: (Photo Credit: File Photo)

नई दिल्ली: उत्तराखंड उच्च न्यायालय द्वारा सैकड़ों पोर्न वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाने के तीन महीने के बाद, रिलायंस जियो के प्रति माह औसत डेटा खपत, सितंबर तिमाही में 11 जीबी से गिरकर दिसंबर तिमाही में 10.8 जीबी हो गई है. यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार द्वारा XXX वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाने से Jio ग्राहकों की डेटा खपत में गिरावट आई है, कंपनी के रणनीति और योजना के प्रमुख अंशुमान ठाकुर ने अंग्रेजी अख़बार हिंदू से कहा कि "हां, आप ऐसा कह सकते हैं."

ज्ञात हो कि पिछले साल सितंबर के महीने में उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को अश्लीलता फैला रही पोर्न साइट्स को बंद करने के आदेश दिए थे. कोर्ट ने केंद्र की 2015 की अधिसूचना का पालन करते हुए इलेक्ट्रॉनिक माध्यम में किसी भी रूप में प्रचारित होने वाली अश्लील सामग्री, पोर्न के प्रसार को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया था.

यह भी पढ़े: भारत में पोर्न पर लगी पाबंदी का नहीं हुआ XXX वीडियो देखने वालों पर कोई असर, Pornhub Proxy और XVideos2 जैसी साइट्स पर देखी जा रही हैं एडल्ट फिल्में

उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद Jio ने अपने नेटवर्क पर सैकड़ों पोर्न वेबसाइटों को बंद कर दिया. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी के कारण डेटा खपत में कमी आई हैं. ठाकुर ने आगे कहा, "डेटा खपत में गिरावट मामूली है. हम अपने डेटा की खपत को बढ़ाने के विभिन्न तरीकों को खोज रहे हैं."

Share Now

\