How to Download Hotstar: आईपीएल देखने के लिए कैसे करें हॉटस्टार को डाउनलोड, जानिए यहां

कोरोना संकट के बीच क्रिकेटप्रेमियों के लिए अच्छी खबर है कि आईपीएल 2020 का आगाज हो चुका है. हालंकि कोविड-19 के चलते भारत की बजाय इस बार आईपीएल का आयोजन दुबई में किया गया है. अगर आप घर बैठे आईपीएल का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास बेहतरीन आप्शन हॉटस्टार है. बताना चाहते हैं कि यह एक पॉपुलर ऑनलाइन डिजिटल एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म है.

हॉटस्टार (Photo Credit-Twitter)

नई दिल्ली, 21 सितंबर. कोरोना संकट (Coronavirus Pandemic) के बीच क्रिकेटप्रेमियों के लिए अच्छी खबर है कि आईपीएल 2020 (Indian Premier League) का आगाज हो चुका है. हालंकि कोविड-19 (COVID-19) के चलते भारत की बजाय इस बार आईपीएल का आयोजन दुबई में किया गया है. अगर आप घर बैठे आईपीएल (IPL 2020) का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास बेहतरीन आप्शन हॉटस्टार (Hotstar) है. बताना चाहते हैं कि यह एक पॉपुलर ऑनलाइन डिजिटल एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म है.

ज्ञात हो कि हॉटस्टार पर टीवी सीरीज, न्यूज़, फिल्में सहित 1 लाख  घंटे तक के वीडियो कंटेंट मौजूद हैं. वैसे डिजनी+हॉटस्टार इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का लाइव स्ट्रीमिंग पार्टनर हैं. ऐसे में अगर आप क्रिकेट फैन्स हैं तो आप डिजनी+हॉटस्टार को अपने स्मार्टफोन में आईपीएल देखने के लिए डाउनलोड कर सकते हैं. यह भी पढ़ें-RCB vs SRH, IPL 2020 Live Cricket Streaming: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले को आप Disney+Hotstar पर देख सकते हैं लाइव

उल्लेखनीय है कि हॉटस्टार गूगल प्ले स्टोर पर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए मौजूद है. जबकि एप्पल डिवाइसों के लिए एप्प स्टोर पर मौजूद है. आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि पहला तरीका प्ले स्टोर से है और दूसरा वेब ब्राउज़र से Hotstar APK के माध्यम से है.

हॉटस्टार एप्प को गुगल प्ले स्टोर से ऐसे करें डाउनलोड-

सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर खोलें और हॉटस्टार एप्प को सर्च करें. फिर जैसे ही हॉटस्टार एप्प दिखाई पड़े इनस्टॉल पर क्लिक करें. इसके बाद जैसे ही डाउनलोड की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी एप्प इंस्टाल हुआ दिखाई पड़ेगा. फिर इसे ओपन करने के लिए हॉटस्टार पर क्लिक करें और अपनी भाषा का चयन कर कंटिन्यू पर क्लिक करें. इसके बाद आप साइन अप के लिए आपके फेसबुक, जीमेल अकाउंट या फिर अन्य चीजों को भरें. वहीं सफलतापूर्वक साइन अप करने के बाद आप लाइव वीडियो स्पोर्ट्स, आईपीएल मैच देख सकते हैं.

Share Now

\