नोट पहचानने में अब नहीं होगी दिक्कत, IIT स्टूडेंट्स ने बनाया ऐसा ऐप जो 9 सेकेंड में देगा सारी जानकारी

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी रूपनगर के स्टूडेंट्स ने एक ऐसा ऐप तैयार किया है जो भारतीय करेंसी नोटों की पहचान बोलकर बताएगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (IIT) रूपनगर के स्टूडेंट्स ने एक ऐसा ऐप तैयार किया है जो भारतीय करेंसी नोटों की पहचान बोलकर बताएगी. यह ऐप एंड्रायड बेस्ड स्माटफोन्स के लिए तैयार की गई है. इस एंड्रॉयड ऐप का नाम 'रोशनी' (Roshni) रखा गया है. रोशनी ऐप के जरिए नेत्रहीन लोगों (Visually Impaired People) को भारतीय करेंसी के नोटों की पहचान करने में मदद मिलेगी. इस ऐप को आईआईटी रूपनगर के असिस्टेंट प्रोफेसर के छात्रों मंदत्या सिंह, जूही चौहान ने तैयार किया है. यह एप नए और पुराने सभी नोटों को पहचान करती है.

दरअसल, नेत्रहीन लोगों को भारतीय करेंसी के नोटों, इनके मूल्य और आकार की पहचान करना व इन्हें अलग-अलग करना मुश्किल होता है. विशेष तौर पर नोटबंदी के बाद प्रचलन में आए नए नोटों से नेत्रहीन लोगों की यह दिक्कत और बढ़ गई थी. लेकिन अब रोशनी ऐप के जरिए नेत्रहीन लोगों की इस परेशानी का समाधान हो गया है. यह भी पढ़ें- Honor View 20 भारत में इस दिन होगा लॉन्च, जानें कीमत और बहुत कुछ

रोशनी ऐप को मोबाइल फोन में डाउनलोड करने के बाद भारतीय करेंसी का कोई भी नोट अगर मोबाइल फोन के कैमरे के सामने लाया जाएगा तो ऑडियो से नोट और उसके मूल्य की सूचना 3 से 9 सेकेंड के भीतर बता देगी. इस ऐप से बुजुर्ग लोगों को भी फायदा होगा जिनकी उम्र बढ़ने के साथ आंखों की रोशनी कम हो जाती है. रोशनी ऐप को गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है.

Share Now

\