मुंबई: iPhone 16 सीरीज की धूम मचते ही Apple प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. मुंबई के BKC (बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स) स्थित भारत के पहले Apple स्टोर के बाहर आज सुबह से ही भारी भीड़ जमा हो गई. सभी लोग iPhone 16 सीरीज की पहली झलक पाने और इसे खरीदने के लिए बेताब नजर आए.
Apple का यह स्टोर अप्रैल 2023 में लॉन्च हुआ था और तब से यह मुंबई के प्रमुख आकर्षणों में से एक बन चुका है. जैसे ही iPhone 16 सीरीज की बिक्री शुरू होने की खबर आई, ग्राहक स्टोर के बाहर लाइन लगाकर अपने नए फोन को खरीदने का इंतजार करने लगे.
#WATCH | Maharashtra | Long queues seen outside Apple store at Mumbai's BKC - India's first Apple store.
Apple's iPhone 16 series to go on sale in India from today. pic.twitter.com/DIYxyLVG6Z
— ANI (@ANI) September 20, 2024
iPhone 16 सीरीज की कीमत
iPhone 16 सीरीज के चार मॉडल उपलब्ध होंगे, Apple iPhone 16 की की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 79,900 है, iPhone 16 Plus आपको 89,900 रुपये में मिल जाएगा. अगर आप iPhone 16 Pro लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 1,19,900 रुपये का बजट तैयार करना होगा. इसके अलावा iPhone 16 Pro Max के लिए 1,44,900 रुपये का बजट बनाना होगा.
#WATCH | Maharashtra: A huge crowd gathered outside Apple store at Mumbai's BKC - India's first Apple store.
Apple's iPhone 16 series to go on sale in India from today. pic.twitter.com/RbmfFrR4pI
— ANI (@ANI) September 20, 2024
iPhone 16 सीरीज के फीचर्स
iPhone 16 सीरीज में एडवांस्ड कैमरा फीचर्स, प्रोसेसर और बैटरी लाइफ को लेकर काफी अपडेट्स किए गए हैं, जिससे यह फोन पहले से ज्यादा पावरफुल और तेज हो गया है.
Apple स्टोर के बाहर का माहौल
मुंबई के Apple स्टोर के बाहर का नजारा किसी बड़े इवेंट जैसा था. लोग सुबह से ही लंबी कतारों में खड़े दिखे, स्टोर के दरवाजे खुलते ही लोगों में iPhone 16 खरीदने की होड़ मच गई. स्टोर के अंदर और बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. Apple के फैंस के बीच इस सीरीज के प्रति प्यार और उत्साह को देखकर यह साफ है कि iPhone 16 सीरीज भारतीय बाजार में भी बड़ी सफलता हासिल करेगी.