TikTok को टक्कर देने आया इंडियन ऐप Mitron, जानिए कैसे करें इसका इस्तेमाल, डाउनलोड से लेकर शॉर्ट वीडियो बनाने तक के सारे तरीके (Video)

इस एप को आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) के एक छात्र ने एक महीने पहले बनाया था. इस एप को गूगल प्लेस्टोर पर 5 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है.

Close
Search

TikTok को टक्कर देने आया इंडियन ऐप Mitron, जानिए कैसे करें इसका इस्तेमाल, डाउनलोड से लेकर शॉर्ट वीडियो बनाने तक के सारे तरीके (Video)

इस एप को आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) के एक छात्र ने एक महीने पहले बनाया था. इस एप को गूगल प्लेस्टोर पर 5 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है.

टेक Harshvardhan Pathak|
TikTok को टक्कर देने आया इंडियन ऐप Mitron, जानिए कैसे करें इसका इस्तेमाल, डाउनलोड से लेकर शॉर्ट वीडियो बनाने तक के सारे तरीके (Video)
मित्रों एप (Photo Credits: Google Play Store)

पिछले कुछ समय से टिक टॉक (TikTok) को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है. इस चीनी एप को लगातार बैन करने की मांग की जा रही है. इसके साथ ही गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) भी इसकी रेटिंग काफी गिर गई है. इस बीच अब गूगल प्ले स्टोर पर टिक टॉक की तरह ही एक इंडियन ऐप मित्रों (Mitron) को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है. यह एप भी टिक टॉक की तरह एक शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप है. इस ऐप को आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) के एक छात्र ने एक महीने पहले बनाया था. इस ऐप को गूगल प्लेस्टोर पर 5 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है. Mitron के अचानक पॉपुलर होने के पीछे की वजह सोशल मीडिया पर यूट्यूब और टिक टॉक के यूजर्स के बीच लड़ाई को माना जा रहा है.

सो ऐसे में अगर आप भी इस इंडियन ऐप Mitron का इस्तेमाल करना चाहते हैं. तो चलिए हम आपको बताते है कि इस ऐप का इस्तेमाल कैसे किया जाए? यह भी पढ़े: TikTok की जगह लेगा Mitron? जानें 5 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड वाले इस मजेदार Video मेकिंग एप के बारे में

कैसे कैरे Mitron का इस्तेमाल?

  • सबसे प्ले स्टोर पर जाइए और Mitron सर्च करें. जहां आपको MitronTV आएगा. उसे आप Download कर ले.
  • डाउनलोड होने के बाद आप देखेंगे कि दूसरों के बनाए वीडियोज आपको दिखने लगेंगे.
  • आप इन वीडियो लाइक भी कर सकते हैं. जिसके लिए आपको हार्ट के सिंबल पर क्लिक करना होगा.
  • इसके साथ ही वीडियो पर कमेंट के लिए आपको कमेंट बॉक्स बॉक्स में जाकर लिखना होगा.
  • अगर आपको अपना वीडियो बनाकर अपलोड करना है तो उसके लिए रजिस्टर करना पड़ेगा.
  • रजिस्टर करने के लिए आपको प्रोफाइल आप्शन के बटन पर क्लिक करना होगा जो कॉर्नर में बना है. जहां आपको अपना credentials एंटर करना होगा. फिर ईमेल आईडी और पासवर्ड एड करना होगा. आप फेसबुक के जरिये भो लॉग इन कर सकते हैं.
  • एक बार एकाउंट बन जाने के बाद और साइन इन करने के बाद आप प्रोफाइल फोटो चेंज कर सकते हैं.

वीडियो बनाने के लिए आपको वीडियो बटन के साइन पर क्लिक करना होगा. जहां साउंड एड करने का भी आप्शन मिल जायेगा. जिसमें आपको पहले से रखे साउंड मिल जाएंगे. एक बार वीडियो बन जाने के बाद आप उसे आसानी से पोस्ट कर सकते हैं.

Mitron एप का कैसे इस्तेमाल करें इसके लिए आप वीडियो भी देख सकते हैं.

अगर आपने पहले टिक टॉक एप इस्तेमाल किया है तो इसे भी आसानी से यूज कर सकते हैं. वीडियो बनाने के लिए आपको लॉग इन करना पड़ेगा. जबकि वीडियो देखने के लिए आपको लॉग इन करने की जरूरत नहीं है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel