बड़े काम की खबर: अब मोबाइल में नहीं होगा सिम का स्लॉट, चंद मिनटों में पोर्ट होगा नंबर, बैटरी लाइफ बढ़ेगी

आनेवाले समय में आपकी सबसे जरूरतमंद चीज मतलब आपका स्मार्टफोन बिना किसी सिम कार्ड के काम करेगा. शायद आप यह जानकर चौक जाएं लेकिन यह बात सच है. दरअसल आज तकनीक क्षेत्र में इतनी क्रांति आ चुकी है जिससे बिना फिजिकल सिम कार्ड का मोबाइल चलाना मुमकिन हो गया है.

स्मार्टफोन (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: आनेवाले समय में आपकी सबसे जरूरतमंद चीज मतलब आपका स्मार्टफोन बिना किसी सिम कार्ड के काम करेगा. शायद आप यह जानकर चौक जाएं लेकिन यह बात सच है. दरअसल आज तकनीक क्षेत्र में इतनी क्रांति आ चुकी है जिससे बिना फिजिकल सिम कार्ड का मोबाइल चलाना मुमकिन हो गया है. यह सबकुछ होगा ई-सिम तकनीक से. शानदार फीचर्स के साथ लांच हुआ आईफोन-XS, आईफोन-XS Max और आईफोन-XR; खासियत जानकर फैन हो जाएंगे आप

ई-सिम क्या है-

ई-सिम का मतलब इंबेडेड सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल होता है. यह एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सिम है, जो प्लास्टिक वाले फिजिकल सिम को रिप्लेस करेगा. यह सॉफ्टवेयर के माध्यम से डिवाइस में ही इंस्टॉल कर दी जाती है. जिससे इसे डिवाइस में अलग से नहीं लगाना पड़ता.

ई-सिम के फायदें-

भारत में इसका प्रयोग सबसे पहले एपल वॉच में किया गया. जिसके बाद अब यह तकनीक मोबाइल फोन में भी उपयोग में लाया जाएगा. इसके आने से मोबाइल यूजर्स को सबसे ज्यादा फायदा नंबर पोर्ट कराने में होगा. ई-सिम में कनेक्शन लेने के लिए सिम खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योकि यह सॉफ्टवेयर के जरिए काम करेगा जिससे मोबाइल में बार-बार सिम नहीं बदना पड़ेगा. यूजर्स को नंबर पोर्ट करने के लिए केवल कुछ ही मिनट लगेंगे क्योकि सर्विस प्रोवाइडर तुरंत आपके नंबर का ऑपरेटर बदल सकेगा. iPhone खरीदने पर यहां मिल रहा है बंपर कैशबैक, बच सकते हैं 10 हजार रुपए

इसके अलावा ई-सिम तकनीक से आपकी स्मार्टफोन के बैटरी की खपत भी कम हो जाएगी. मतलब आपके स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बढ़ जाएगी. वहीं यह तकनीक केवल सॉफ्टवेयर के जरिए काम करेगी इस वजह से आपके स्मार्टफोन में सिम कार्ड स्लॉट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और मोबाइल बनानेवाली कंपनियों को फोन फीचर को अपग्रेड करने के लिए अतिरिक्त जगह मिलेगी.

ई-सिम के लिए डॉट ने दिए दिशानिर्देश-

देश में अभी ई-सिम तकनीक का इस्तेमाल रिलांयस जियो और एयरटेल एपल वॉच के जरिए किया जा रहा है. हालांकि दूरसंचार विभाग (डॉट) ने ई-सिम के प्रयोग को मंजूरी देने वाले नए दिशानिर्देश जारी कर दिए है. नए दिशानिर्देशों के मुताबिक जब भी कोई उपयोगकर्ता अपनी सेवा प्रदाता कंपनी बदलना या नया कनेक्शन लेना चाहेगा, तो उसके स्मार्टफोन या डिवाइस में ई-सिम डाली जा सकती है.

Share Now

\