ट्वीटर इस्तेमाल करने के लिये सरकारों, कंपनियों को देनी होगी फीस: एलन मस्क

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने बुधवार को कहा कि हो सकता है कि सरकारों और कंपनियों को ट्वीटर इस्तेमाल करने के लिये फीस देनी पड़ेे. ट्वीटर के नये मालिक बनने वाले मस्क ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

Elon Musk (Photo Credits: pixabay)

नयी दिल्ली, 4 मई : टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने बुधवार को कहा कि हो सकता है कि सरकारों और कंपनियों को ट्वीटर इस्तेमाल करने के लिये फीस देनी पड़ेे. ट्वीटर के नये मालिक बनने वाले मस्क ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि आम लोगों के लिये ट्वीटर हमेशा फ्री रहेगा लेकिन कंपनियों तथा सरकारों को इसके इस्तेमाल के लिये थोड़ी फीस देनी होगी. मस्क ने कहा कि वह नये फीचर के साथ ट्वीटर को पहले से बेहतर बनाना चाहते हैं.

उन्होंने इस सप्ताह की शुरूआत में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि वह ट्वीटर को पारदर्शिता बनायेंगे ताकि यह पता चल सके कि किस तरह ट्वीट को प्रमोट किया जाता है या उसकी पहुंच घटायी जाती है. ट्वीटर को लेकर मस्क बहुत पहले से ही बयानबाजी करते रहे हैं. वह अक्सर नये-नये आइडिया लेकर आते हैं कि ट्वीटर को किस तरह दिखना चाहिये या उसे कैसे काम करना चाहिये. यह भी पढ़ें : Russia Ukraine War: यूक्रेन जनमत संग्रह को तटस्थ दर्जा दे सकता है- राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की

वह कभी कहते हैं कि ट्वीटर को राजनीतिक पचड़ों से दूर रहना चाहिये तो कभी वह खुद ही वामपंथ और दक्षिणपंथ का राग अलापते हैं. मस्क का कहना है कि ट्वीटर एक डिजिटल चौक की तरह है और यहां अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता दी जानी चाहिये लेकिन यह स्वतंत्रता कानून के दायरे में होनी चाहिये.

Share Now

\