इन 64 Apps के खिलाफ सरकार ने जारी किया अलर्ट, जल्दी से कर दें डिलीट

राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी ने एक पब्लिक एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में NHA ने फर्जी वेबसाइटों की सूची जारी की है. यह फर्जी वेबसाइट्स आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की जानकारी साझा करती हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-File Photo)

राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी (National Health Agency) ने एक पब्लिक एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में NHA ने फर्जी वेबसाइटों की सूची जारी की है. यह फर्जी वेबसाइट्स आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat PradhanMantri Jan Arogya Yojana) की जानकारी साझा करती हैं. लोगों को धोखाधड़ी और गलत जानकारी से बचाने के NHA ने यह कदम उठाया है. इस एडवाइजरी में NHA ने कहा कि एजेंसी को कुछ फर्जी वेबसाइट्स का पता चला है जो लोगों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की गलत और झूठी जानकारी साझा कर उनसे धोखाधड़ी करती है.

एजेंसी ने कहा कि कुछ बेईमान लोग, एजेंसी, वेबसाइट, डिजिटल मीडिया चैनल, मोबाइल ऐप्स, नौकरी पोर्टल वेबसाइट और संगठन ईमेल, WhatsApp मैसेज, पंजीकरण पोर्टल, नौकरी अपडेट, ब्लॉग पोस्ट, वीडियो चैनल और वेब लिंक एबी NHPM / AB पीएमजे के तहत लाभार्थियों के रूप में पंजीकरण / नामांकन करने का दावा कर रहे हैं और साथ ही धोखाधड़ी की जानकारी प्रसारित कर रहे हैं. गैजेट्स नाउ के मुताबिक इस इस लिस्ट में 64 फर्जी ऐप्स के नाम मौजूद हैं.

जानें क्या है आयुष्मान भारत योजना-

इस योजना को देश के करोड़ों गरीब नागरिकों के इलाज के को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 2019 के बजट के दौरान घोषणा की थी. इसको  शुरु होने से देश के करीब 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपए तक का  इलाज मुफ्त में करवा सकेंगें. इस योजना में लगभग सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज कवर है. इस योजना को दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी वित्त पोषित स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम बताया जा रहा है.

ऐसे उठायें लाभ-

यदि आप आयुष्मान भारत' योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले mera.pmjay.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा. इस पेज को खुलने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा. इसके बाद नीचे दिख रहे कैप्चा लेटर्स को डालना होगा. कैप्चा लेटर्स डालने के बाद आपको एक Generate  OTP बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके मोबाइल नं. पर एक मैसेज आएगा जिसे आपको OTP में डालकर Verify OTP पर क्लिक करना होगा.

वहीं इस योजना को शुरू किये जाने के बाद कहा जा रहा है कि भारत सरकार इस महात्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना को सुचारू रूप से चलने के लिए करीब 1 लाख पदों की भर्ती  करने वाली है. स्वास्थ मंत्रालय के आकलन से मिली जानकारी के अनुसार अगले पांच साल में दो लाख पदों पर भर्तियां की जा सकती है. जिसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने 1 लाख ''आयुष्मान मित्रों'' की भर्ती के लिए कौशल विकास मंत्रालय के साथ एक समझौता किया है.

Share Now

\