Dr. James Naismith Google Doodle: खास डूडल के जरिए डॉ. जेम्स नाइस्मिथ को गूगल ने दी श्रद्धांजलि, उन्होनें ही की थी बास्केटबॉल गेम की खोज

सर्च इंजिन गूगल ने बास्केटबॉल गेम के आविष्कारक डॉ. जेम्स नाइस्मिथ को एक रचनात्मक डूडल समर्पित किया है. हालांकि आज उनका जन्मदिन नहीं है, बावजूद इसके गूगल ने स्पेशल डूडल के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित की है. दरअसल, कनाडाई-अमेरिकी शिक्षक, प्रोफेसर, डॉक्टर और कोच डॉ जेम्स नाइस्मिथ ने आज ही के दिन बास्केटबॉल गेम की खोज की थी.

गूगल ने डॉ. जेम्स नाइस्मिथ को समर्पित किया खास डूडल (Photo Credits: Google)

James Naismith Google Doodle: सर्च इंजिन गूगल ने बास्केटबॉल गेम (Basketball Game) के आविष्कारक डॉ. जेम्स नाइस्मिथ (Dr. James Naismith) को एक रचनात्मक डूडल समर्पित किया है. हालांकि आज उनका जन्मदिन नहीं है, बावजूद इसके गूगल ने स्पेशल डूडल (Google Dedicates Sporty Doodle) के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. दरअसल, कनाडाई-अमेरिकी शिक्षक, प्रोफेसर, डॉक्टर और कोच डॉ जेम्स नाइस्मिथ (Dr. James Naismith) ने आज ही के दिन बास्केटबॉल (Basketball) गेम की खोज की थी.

डॉ. जेम्स नाइस्मिथ ने ओरिजनल बास्केटबॉल रूल बुक लिखी और यूनिवर्सिटी ऑफ कैनसस बास्केटबॉल कार्यक्रम की स्थापना की. साल 1982 में इसी दिन उन्होंने स्प्रिंगफील्ड कॉलेज के स्कूल अखबार 'द ट्राइंगल' में नए खेल और उसके मूल नियमों की घोषणा की थी. एक स्कूल व्यायामशाला में अपनी विनम्र शुरुआत से यह खेल आज 200 से अधिक देशों में खेला जाने वाले एक अंतरराष्ट्रीय खेल बन चुका है.

जेम्स नाइस्मिथ का जन्म 6 नवंबर 1861 को कनाडा (Canada) के ओन्टारियो के अलमोंटे (Almonte in Ontario) शहर के पास हुआ था. उन्होंने मैकगिल विश्वविद्यालय से शारीरिक शिक्षा में स्नातक की उपाधि प्राप्त की और 1890 में मैसाचुसेट्स (Massachusetts) के स्प्रिंगफील्ड में आईएमसीए इंटरनेशनल ट्रेनिंग कॉलेज (YMCA International Training College) में प्रशिक्षक के रूप में नौकरी की. जहां जेम्स नाइस्मिथ को एक इनडोर गेम विकसित करने का काम सौंपा गया था, जिसे स्टूडेंट्स सर्दियों के महीनों में खेल सकें, इसी के बाद उन्होंने बास्केटबॉल गेम का आविष्कार किया. यह भी पढ़ें: नया साल 2021 Google Doodle: गूगल ने खास एनिमेटेड डूडल के जरिए किया नए साल 2021 के पहले दिन का स्वागत

साल 1898 में जेम्स नाइस्मिथ यूनिवर्सिटी ऑफ कैनसस  के पहले बास्केटबॉल कोच भी बने और उन्हें दुनिया का पहला बास्केटबॉल कोच भी कहा जाता है. उन्होंने नाइस्मिथ मेमोरियल बास्केटबॉल हॉल ऑफ फेम कोच फॉग एलन को कोचिंग दी थी, जिन्होंने खुद हॉल ऑफ फेम के कोच डीन स्मिथ, एडोल्फ रुप और राल्कर मिलर को प्रशिक्षित किया था, जो सभी भविष्य के कोच भी थे. साल 1937 में 76 साल की आयु में जेम्स नाइस्मिथ रिटायर हुए. बतौर कोच उन्होंने करीब 40 साल तक स्कूल में काम किया.

गौरतलब है कि जेम्स नाइस्मिथ ने सभी छात्रों के लिए खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से बेहतर बनाने के लिए बास्केटबॉल की कल्पना की थी. इस खेल का आविष्कार करने के साथ ही उन्होंने अपने जीवनकाल में बास्केटबॉल को अधिक से अधिक युवाओं तक पहुंचाने का प्रयास भी किया, जो आज दुनिया के कई देशों में लोकप्रिय खेल बन चुका है. 28 नवंबर 1939 को 78 वर्ष की आयु में जेम्स नाइस्मिथ का निधन हो गया. आज ही के दिन बास्केटबॉल गेम की खोज हुई थी, इसलिए गूगल ने उन्हें खास अंदाज में श्रद्धांजलि अर्पित की है.

Share Now

\