Kormo Jobs: Google के ‘कोरमो जॉब्स’ से मनचाही नौकरी की तलाश हो सकती है पूरी, भारत में हुआ लॉन्च

देश में कोरोना काल में चरम पर पहुंचती बेरोजगारी के बीच गूगल (Google) ने एंड्रायड ऐप (Android App) ‘कोरमो जॉब्स’ (Kormo Jobs) भारत में भी लॉन्च करने का फैसला किया है. दिग्गज टेक कंपनी ने बुधवार को कहा कि वह अपना एंड्रायड ऐप ‘कोरमो जॉब्स’ भारत में ला रही है.

गूगल प्ले स्टोर (Photo Credits: File Photo)

नई दिल्ली: देश में कोरोना काल में चरम पर पहुंचती बेरोजगारी के बीच गूगल (Google) ने एंड्रायड ऐप (Android App) ‘कोरमो जॉब्स’ (Kormo Jobs) भारत में भी लॉन्च कर दिया है. दिग्गज टेक कंपनी ने बुधवार को कहा कि वह अपना एंड्रायड ऐप ‘कोरमो जॉब्स’ भारत में ला रही है. कोरमो जॉब्स ऐप के जरिए जॉब ढूंढ रहे लोगों को देशभर में खाली पड़े पदों की जानकारी मिलेगी और इससे अप्लाई करने में भी मदद मिलेगी.

प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने पिछले साल गूगल-पे (Google Pay) के तहत रोजगार तलाश करने वालों को जोड़ने के लिये ‘जॉब्स’ पेश किया था. इसमें घरों तक सामान और सेवाएं पहुंचाने वाली कंपनियों, खुदरा और होटल जैसे उद्योगों में अवसरों को रखा जाता था. जिस याब नए अवतार में ‘कोरमो जॉब्स’ के रूप में पेश किया जाएगा. गूगल सर्च पर बनाएं अपना वर्चुअल विजिटिंग कार्ड

गूगल के क्षेत्रीय प्रबंधक और परिचालन प्रमुख (कोरमो जॉब्स) बिके रसेल ने कहा कि ‘जॉब्स’ को 2018 में मूल रूप से बांग्लादेश में पेश किया गया था और उसके बाद इंडोनेशिया में ‘कोरमो जॉब्स’ ब्रांड के तहत पेश किया गया. पिछले साल गूगल ने, गूगल पे ऐप पर ‘जॉब्स एज ए स्पॉट’ ब्रांड के अंतर्गत इसी प्रकार की पेशकश की थी.

उन्होने एक ब्लॉगस्पॉट में लिखा है कि जोमैटो और डुनजो जैसी कंपनियां इस सेवा का उपयोग कर जरूरी कुशलता, अनुभव और स्थान विशेष की जरूरत के अनुसार उम्मीदवार तलाशने में सफल रहीं. मंच पर 20 लाख से अधिक सत्यापित रोजगार की जानकारी दी गयी थी.

रसेल ने कहा, ‘‘इससे उत्साहित और महामारी के बाद रोजगार उपलब्ध कराने में मदद के इरादे से हम भारत में ‘कोरमो जॉब्स एंड्रॉयड ऐप’ ला रहे हैं. इससे नौकरी तलाश करने वालों को मदद मिलेगी और वे भारत में अपनी पसंद की नौकरियां तलाश कर सकेंगे और आवेदन कर सकेंगे.’’ उन्होंने यह भी कहा, ‘‘कंपनी नई विशेषताएं और रोजगार जोड़ने के लिये इसमें निवेश जारी रखेगी ताकि जरूरतमंद लोगों को इस सुविधा का पूरा लाभ हो सके.’’

साल 2018 में गूगल ने भारत में अपने सर्च इंजन में जॉब लिस्टिंग लाने के लिए आसानजॉब्स (Aasaanjobs), फ्रेशरवर्ल्ड (Freshersworld), आईबीएम टैलेंट मैनेजमेंट सलूशन (IBM Talent Management Solutions), लिंक्डइन (LinkedIn), और शाइन (Shine) जैसे जॉब पोर्टल्स के साथ साझेदारी की थी. यह मॉडल 2017 में यूएस में शुरू हुए गूगल फॉर जॉब्स फीचर से प्रेरित था. (एजेंसी इनपुट के साथ)

Share Now

\