कहीं देर ना हो जाए, तुरंत अपने स्मार्टफोन से डिलीट करें ये 22 खतरनाक Apps, गूगल ने भी प्ले स्टोर से हटाया

अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो सावधान हो जाईए. दरअसल प्ले स्टोर पर अब तक ऐसे 22 खतरनाक ऐप्स मौजूद थे जिनकी वजह से आपके मोबाइल में वायरस आ जाता है. जब गूगल को इस बात का पता चला तो प्ले स्टोर से सभी 22 ऐप्स को हटा दिया.

स्मार्टफोन (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: अगर आपके पास स्मार्टफोन (Smartphone) है तो सावधान हो जाईए. दरअसल प्ले स्टोर (Play Store) पर अब तक ऐसे 22 खतरनाक ऐप्स (Apps) मौजूद थे जिनकी वजह से आपके मोबाइल में वायरस (Virus) आ जाता है. जब गूगल को इस बात का पता चला तो प्ले स्टोर से सभी 22 ऐप्स को हटा दिया. इसके साथ ही गूगल (Google) ने यूजर्स को अपने फोन से तुरंत इन सभी ऐप्स को डिलीट करने की सलाह दी है. इन 22 ऐप्स में से 19 ऐप्स इसी साल जून में प्ले स्टोर पर डाले गए थे.

ब्रिटेन की साइबर सिक्योरिटी कंपनी सोफोस के मुताबिक इन ऐप्स में वायरस है. और जिस मोबाइल में भी ये ऐप्स हैं, उस मोबाइल के डेटा को नुकसान पहुंचा रहे हैं. कंपनी ने अपने ब्लॉग पर एक पोस्ट लिखकर बताया इन ऐप्स की वजह से यूजर्स के डेटा की बहुत ज्यादा खपत हो रही है.

यह भी पढ़े- बड़े काम की खबर: अब मोबाइल में नहीं होगा सिम का स्लॉट, चंद मिनटों में पोर्ट होगा नंबर, बैटरी लाइफ बढ़ेगी 

ये हैं 22 ऐप्स-

एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इन ऐप्स को स्मार्टफोन यूजर्स ने 2 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया है. इससे पहले गूगल ने एक बयान में कहा था कि, "हम अपने प्लेटफॉर्म पर धोखाधड़ी और दुर्भावनापूर्ण व्यवहार को बहुत ही गंभीरता से लेते हैं." पांच सालों में भारत में एक अरब से ज्यादा स्मार्टफोन की बिक्री होगी

Share Now

\