Google Chrome पर हिंदी और दूसरे भाषाओं में ऐसे खोजे मनपसंदीदा चीज, बदल जाएगा अहसास

गूगल क्रोम (Google Crome) पर अगर आप अपनी भाषा में कुछ सर्च करना चाहते है तो इन आसन स्टेप्स को अपना सकते हैं. यह टिप्स आपको मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों ही जगहों पर इंटरनेट इस्तेमाल करने का बेहतर अनुभव देगी.

गूगल क्रोम (Photo Credits: pixabay)

गूगल क्रोम (Google Chrome) पर अगर आप अपनी भाषा में कुछ सर्च करना चाहते है तो इन आसन स्टेप्स को अपना सकते हैं. यह टिप्स आपको मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों ही जगहों पर इंटरनेट इस्तेमाल करने का बेहतर अनुभव देगी. जिससे आप अपनी मातृभाषा में इंटरनेट पर कुछ भी सर्च कर आसानी से हासिल कर सकेंगे. गूगल दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद और यूज किए जाने वाला सर्च इंजन है. इस पर आपको आपकी सोच से भी ज्यादा सामग्री मिलती है. हालांकि यह आपके द्वारा सर्च किए किसी भी चीज को खोजने में एक विशेष पद्धति का इस्तेमाल करता है. हालांकि यहां यूजर्स को अपनी मन पसंदीदा भाषा में सर्च करने का ऑप्शन देता है.

ऐसे करें अपनी भाषा में सर्च- 

गौरतलब हो कि गूगल ने 'क्रोम 70' का नवीनतम बीटा वर्शन जारी किया है, जो एंड्रायड और मैक डिवाइसों के लिए टच सेंसेटिव वेब आथेंटिकेशन (स्पर्श संवेदनशली वेब प्रमाणीकरण) क्षमता से लैस है और इस ब्राउसर में सुरक्षा की अतिरिक्त परत दी गई है.

Share Now

\