Sir W Arthur Lewis Google Doodle: गूगल ने नोबेल प्राइज विजेता अर्थशास्त्री, प्रोफेसर और लेखक सर डब्ल्यू आर्थर लुईस को समर्पित किया ये खास डूडल

सर्च इंजिन गूगल आज (10 दिसंबर 2020) नोबेल प्राइज विजेता अर्थशास्त्री, प्रोफेसर और लेखक सर विलियम आर्थर लुईस का जन्मदिन मना रहा है. इस खास अवसर पर गूगल ने एक खास डूडल सर विलियम आर्थर लुईस को समर्पित किया है. वे एक इकोनोमिस्ट और प्रिंसटन विश्वविद्यालय में राजनीतिक अर्थव्यवस्था के जेम्स मैडिसन प्रोफेसर थे.

सर डब्ल्यू आर्थर लुईस गूगल डूडल (Photo Credits: Google)

Sir W Arthur Lewis Google Doodle: सर्च इंजिन गूगल (Google) आज (10 दिसंबर 2020) नोबेल प्राइज विजेता (Nobel Prize) अर्थशास्त्री (Economist), प्रोफेसर और लेखक Professor and Author) सर विलियम आर्थर लुईस (Sir W Arthur Lewis) के कार्यों का जश्न मना रहा है. इस खास अवसर पर गूगल ने एक खास डूडल (Doodle) सर विलियम आर्थर लुईस को समर्पित किया है. वे एक इकोनोमिस्ट और प्रिंसटन विश्वविद्यालय में राजनीतिक अर्थव्यवस्था के जेम्स मैडिसन प्रोफेसर थे. उनके कार्यों का जश्न मनाने के लिए गूगल ने एक खास डूडल बनाया है, जिसे मैनचेस्टर बेस्ड आर्टिस्ट कैमिला आरयू (Camilla Ru) द्वारा चित्रित किया गया था. साल 1979 में इस दिन सर लुईस को इकोनॉमिक फोर्सेस पर काम करने के लिए संयुक्त रूप से नोबेल मेमोरियल पुरस्कार (Nobel Memorial Prize) से सम्मानित किया गया, जो अन्य देशों को प्रभावित करते हैं.

गूगल ने गुरुवार यानी 10 दिसंबर 2020 को अपने होमपेज लोगो को रिप्लेस करते हुए सर विलियम आर्थर लुईस के चित्र को डूडल के तौर पर लगाया है. दरअसल, सर विलियम आर्थर लुईस को आर्थिक विकास के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाना जाता है. वह लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पहले ब्लैक फैकल्टी के सदस्य, ब्रिटिश विश्वविद्यालय (मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी) में कुर्सी पाने वाले पहले अश्वेत व्यक्ति और प्रिंसटन विश्वविद्यालय में पूर्ण प्रोफेसरशिप प्राप्त करने वाले पहले अश्वेत प्रशिक्षक थे. यह भी पढ़ें: Teachers’ Day 2020 Google Doodle: गूगल सेलिब्रेट कर रहा है टीचर्स डे, कोरोना काल में शिक्षकों के प्रति सम्मान जाहिर करने के लिए बनाया खास डूडल

लुईस का जन्म 23 जनवरी 1915 को कैरिबियाई द्वीप (Caribbean island) सेंट लूसिया (St. Lucia) में एक ब्रिटिश उपनिवेश के समय हुआ था. नस्लीय भेदभाव के साथ कई चुनौतियों का सामना करने के बावजूद साल 1932 में उन्होंने एक सरकारी छात्रवृत्ति जीती और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में अध्ययन करने के लिए निकल पड़े, जहां उन्होंने औद्योगिक अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की. उनके पास सेंट लूसियन और ब्रिटिश नागरिकता थी.

सर विलियम आर्थर लुईस का ज्यादातर समय दुनिया की कई यूनिवर्सिटी में पढ़ाते हुए गुजरा. उन्होंने प्रिंसटन विश्वविद्यालय में करीब 20 साल तक छात्रों को पढ़ाया. उनका निधन 5 जून 1991, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में हुआ था. उनके निधन के बाद उनके पार्थिक शरीर को आर्थर लुईस कम्युनिटी कॉलेज के मैदान में दफनाया गया था. गौरतलब है कि गूगल अक्सर समाज के हित में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोगों को याद करते हुए उनके लिए खास डूडल बनाकर उन्हें समर्पित करता है.

Share Now

\