फेसबुक भारत में ला रहा नया इंटरैक्टिव एड सॉल्यूशन्स, पोल विज्ञापन और ऑगमेंटेड रियलिटी के साथ कई न्यू फीचर होंगे शामिल

भारत में फेसबुक नए इंटरैक्टिव एड सॉल्यूशन पर काम कर रहा है, जिसमें पोल विज्ञापन, ऑगमेंटेड रियलिटी विज्ञापन, इंस्टाग्राम पोल स्टीकर फॉर स्टोरी एड और 'ब्रैंड प्लैबल्स' शामिल हैं. इंटरैक्टिव विज्ञापनों का यह सूट विज्ञापनदाताओं को त्योहारों के दौरान नए तरीकों से अपने यूजर्स से जुड़ने में मदद कर सकता है.

फेसबुक (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली : भारत में फेसबुक (Facebook) नए इंटरैक्टिव एड सॉल्यूशन पर काम कर रहा है, जिसमें पोल विज्ञापन, ऑगमेंटेड रियलिटी (Augmented Reality) विज्ञापन, इंस्टाग्राम पोल स्टीकर फॉर स्टोरी एड और 'ब्रैंड प्लैबल्स' शामिल हैं. सोशल नेटवर्किं ग की दिग्गज कंपनी के अनुसार, इंटरैक्टिव विज्ञापनों का यह सूट विज्ञापनदाताओं को त्योहारों के दौरान नए तरीकों से अपने यूजर्स से जुड़ने में मदद कर सकता है.

फेसबुक इंडिया के ग्लोबल मार्केटिंग सॉल्यूशन (Global Marketing Solution) के प्रमुख और निदेशक संदीप भूषण ने एक बयान में कहा, "फेसबुक में हम आम लोगों के लिए चीजे बनाते हैं. इसमें हमारे प्रोडक्ट्स, सर्विस और एड सॉल्यूशन्स शामिल हैं."

यह भी पढ़ें : WhatsApp Feature: वॉट्सऐप स्टेटस अपडेट को बनाएं अपनी फेसबुक स्टोरीज, जानिए कैसे

उन्होंने कहा, "यह भी एक महत्वपूर्ण कारण है, जिससे हमारे विज्ञापनदाताओं के लिए बड़े और छोटे से लगातार व्यावसायिक परिणाम सामने आए हैं."

Share Now

\