Facebook पर आया WhatsApp वाला फीचर, अब डिलीट कर पाएंगे भेजे हुए मेसेज, ये है तरीका

खबरों के अनुसार फेसबुक ने मैसेंजर में 'अनसेंड फीचर' ऐड कर दिया है, जिसकी मदद से यूजर्स अब अपने भेजे गये मैसेज को बड़ी ही आसानी से डीलीट कर सकते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Cnet)

नई दिल्ली: फेसबुक (Facebook) मैसेंजर का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए एक खुश भरी खबर है. खबरों के अनुसार फेसबुक ने मैसेंजर में 'अनसेंड फीचर' ऐड कर दिया है, जिसकी मदद से यूजर्स अब अपने भेजे गये मैसेज को बड़ी ही आसानी से डीलीट कर सकते हैं. यह फीचर ठीक उसी तरह काम करेगा जैसा व्हाट्सऐप (WhatsApp) का डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर काम करता है, लेकिन मेसेंजर में भेजे गये मैसेज को दस मिनट के भीतर डीलीट करना होगा.

बता दें कि कुछ दिन पहले फेसबुक कंपनी की तरफ से कहा गया था कि जल्द ही मैसेंजर में 'अनसेंड फीचर' को ऐड किया जाएगा, जिसके लिए टेस्टिंग की जा रही है. ऐसे में फेसबुक ने अपने वादे को निभाते हुए 'अनसेंड फीचर' को मैसेंजर में ऐड कर दिया है. हालांकि, मैसेंजर में डीलीट का ऑप्शन पहले भी था लेकिन इसमें यूजर्स केवल खुद के मैसेज को डीलीट कर पाते थे. यह भी पढ़े: हर रोज मर रहे हैं 8000 फेसबुक यूजर, सदी के अंत तक बन जाएगा दुनिया का सबसे बड़ा वर्चुअल कब्रिस्तान

ऐसे करे डिलीट

उदहारण के तौर पर अगर आप अपने किसी दोस्त को मैसेंजर में मैसेज किए, लेकिन आप उसे डीलीट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उस मैसेज पर कुछ देर तक टैप करना होगा, जिसके बाद आपको रिमूव फॉर एवरीवन और रिमूव फॉर यू दो ऑप्शन दिखेगा, जिसे आप किसी एक ऑप्शन पर सेलेक्ट कर भेजे गये मैसेज डीलीट कर सकेंगे.

Share Now

\