फेसबुक ने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए जारी किया डार्क मोड, यहां जानें Facebook के नए फीचर को कैसे करें ऑन

नए डार्क मोड फीचर में यूजर्स कंट्रास्ट, ब्राइटनेस का नया अनुभव कर सकते हैं. इसमें आप कम रोशनी के साथ ऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे. कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में नए डिजाइन के लिए शुरुआती टेस्टिंग की थी.

फेसबुक (Facebook) ने एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शुक्रवार को अपने डेस्कटॉप यूजर्स (Desktop Users) के लिए डार्क मोड जारी कर दिया है. इसके अलावा फेसबुक ने डेस्कटॉप साइट की डिजाइन में भी बदलाव किया है. नए डार्क मोड फीचर में यूजर्स कंट्रास्ट, ब्राइटनेस का नया अनुभव कर सकते हैं. इसमें आप कम रोशनी के साथ ऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे. बता दें कि डेस्कटॉप यूजर्स के लिए डार्क मोड की टेस्टिंग काफी पहले से हो रही थी. नए अपडेट के बाद यदि किसी यूजर्स को नया इंटरफेस पसंद नहीं आता है तो पुराने इंटरफेस पर भी जा सकता है.

फेसबुक ने इसकी घोषणा F8 2019 में की थी और एक साल के लंबे समय के बाद इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है. कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में नए डिजाइन के लिए शुरुआती टेस्टिंग की थी. इस न्यू रिडिजाइन में आपको बड़े फेरबदल के साथ डेस्कटॉप वेबसाइट  पर नया डिजाइन मिल रहा है.

यहां देखें वीडियो-

इसके अलावा यूजर्स बड़ी टेक्स्ट के साथ आसानी से चीजों को देख सकते हैं. कंपनी ने यह भी सुनिश्चित किया है कि वीडियो, गेमिंग और ग्रुप्स को इस नए डिजाइन में प्राथमिकता मिलेगी. इसके अलावा फेसबुक ने वेबसाइट पर ओवरऑल नेविगेशन में भी सुधार किया है. अगर आपको नया डिजाइन पसंद नहीं आता है तो आप वापस पुराने डिजाइन पर स्विच कर सकते हैं

यहां जानें डेस्कटॉप में फेसबुक के नए वर्जन को कैसे ऑन करें.

  1. सबसे पहले, होम पेज के ऊपरी दाएं कोने पर स्थित तीर पर क्लिक करें.
  2. अब नए फेसबुक पर स्विच करने के लिए 'डार्क मोड' चुनें.
  3. नया डार्क मोड डेस्कटॉप ऐप पर आपकी प्रोफाइल में लागू हो जाएगा.

अधिक सहायता के लिए आप ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं. वीडियो देखकर आप आसानी से डार्क मोड़ ऑन कर पाएंगे.

Share Now

\