Twitter के वेरिफाइड अकाउंट्स का बदला रंग, अब गोल्डन सहित दिखेंगे ये 3 रंग
ट्विटर का अपडेटेड अकाउंट वेरिफिकेशन प्रोग्राम आखिरकार लॉन्च हो गया है. अभी तक वेरिफाई होने वाले सभी अकाउंट्स को ब्लू टिक दिया जाता था लेकिन अब उनमें से काफी अकाउंट्स के गोल्डन टिक दिया गया है. पहले हर अकाउंट में ब्लू टिक होता था अब बदलाव के बाद कुछ अकाउंट गोल्ड हो गए हैं.
ट्विटर (Twitter) का अपडेटेड अकाउंट वेरिफिकेशन प्रोग्राम आखिरकार लॉन्च हो गया है. अभी तक वेरिफाई होने वाले सभी अकाउंट्स को ब्लू टिक दिया जाता था लेकिन अब उनमें से काफी अकाउंट्स के गोल्डन टिक दिया गया है. पहले हर अकाउंट में ब्लू टिक होता था अब बदलाव के बाद कुछ अकाउंट गोल्डन हो गए हैं. Twitter Character Limit Increase: ट्विटर पर अब 280 की जगह 4000 कैरेक्टर में कर सकेंगे ट्वीट, एलन मस्क ने किया कंफर्म.
पिछले महीने ट्विटर के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने देरी के लिए खेद व्यक्त करते हुए घोषणा की थी कि वे अगले शुक्रवार तक नया वेरिफिकेशन प्रोग्राम लॉन्च कर देंगे. हालांकि इसमें थोड़ी देर हो गई और इस प्रोग्राम को सोमवार देर शाम लॉन्च किया जा सका.
3 रंगों में वेरिफाई होंगे ट्विटर अकाउंट्स
एलन मस्क ने कहा, 'कंपनियों के लिए 'गोल्डन टिक' दिया जाएगा, जबकि सरकारी संस्थानों को 'ग्रे टिक' मिलेगा. वहीं व्यक्तिगत श्रेणी के लिए पहले की तरह 'ब्लू टिक' दिया जाता रहेगा. नई ऑटोमेटिक व्यवस्था बनने तक इन सभी अकाउंट्स को फिलहाल मैन्युअली प्रमाणित किया जाएगा.'
द वर्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर 'ट्विटर ब्लू' सब्सक्रिप्शन कंपनी के सुरक्षा कर्मचारियों की चेतावनी के बावजूद शुरू किया गया है. इससे पहले एलन मस्क ने 7.99 USD यानी 1600 रुपये हर महीने देकर अपना ट्विटर अकाउंट वेरिफाई करवाने की स्कीम शुरू की थी.