Electron Bot Malware: सावधान! कभी-भी हैक हो सकता है आपका सोशल मीडिया अकाउंट, जानें कैसे बचें
एक रिपोर्ट में नए मैलवेयर इलेक्ट्रॉन बोट Electron Bot को लेकर चेतावनी दी गई है. ये काफी खतरनाक है. यह मैलवेयर आपके सोशल मीडिया अकाउंट्स को कंट्रोल कर सकता है. जानिए इससे कैसै बचा जा सकता है...
26 फरवरी: एक रिपोर्ट में नए मैलवेयर इलेक्ट्रॉन बोट Electron Bot को लेकर चेतावनी दी गई है. ये काफी खतरनाक है. Electron Bot आपके सोशल मीडिया अकाउंट्स को प्रभावित कर सकता है. एक रिपोर्ट के अनुसार Electron Bot मैलेवेयर Facebook और Google पर मौजूद आपके अकाउंट्स का एक्सेस ले लेता है. Microsoft Store पर मौजूद एक ऐप में भी इस मैलवेयर को देखा गया है. भारत में Smartphone का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या 2026 तक एक अरब होगी: अध्ययन
Check Point Research की रिपोर्ट के मुताबिक इस मैलवेयर को Temple Run और Subway Surfer जैसे फेमस गेम्स के क्लोन में भी देखा गया है. रिसर्च में बताया गया है कि इससे करीब 5 हजार डिवाइस प्रभावित हुए हैं. अगर हैकर्स को लगता है कि आपका डिवाइस इस मैलवेयर से इंफैक्टेड है तो वो आसानी से आपके फोन को कंट्रोल कर सकते हैं.
ये मैलेवेयर Facebook और Google पर मौजूद आपके सोशल मीडिया अकाउंट्स को कंट्रोल करने में सक्षम है. ये मैलवेयर खुद नए अकाउंट बना सकता है. साथ ही लॉगिन करके दूसरे पोस्ट पर लाइक और कमेंट भी कर सकता है, जो बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. रिपोर्ट में बताया गया कि Album by Google Photos ऐप में भी यह मैलवेयर पाया गया है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि इसे Google LLC ने पब्लिश किया है.
सोशल मीडिया हैकिंग से बचें
- स्ट्रांग पासवर्ड बनाएं, अपडेट करते रहें
- 'टू फेक्टर ऑर्थेंटिकेशन' ऑन रखें
- अलग-अलग इमेल ID बनाएं
- फिशिंग लिंक पर क्लिक न करें
- रिमेंबर पासवर्ड का यूज न करें
- ब्राउजर हिस्ट्री डिलीट करें
- सभी अकाउंट का अलग पासवर्ड रखें
- एंटी वायरस प्रोग्राम का यूज करें
- अकाउंट लॉग आउट रखें
- थर्ड एप को एक्सेस न दें
- अपडेटेड एप यूज करें
- पब्लिक WI-FI के यूज से बचें
- साइबर कैफे पर लॉगिन न करें
ज्यादातर केस में लोगों को किसी अनजान सॉफ्टवेयर या सोर्स से ऐप डाउनलोड करने से बचे. संदिग्ध ऐप्स को अपने डिवाइस से डिलीट कर दें. कई बार सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े थर्ड-पार्टी ऐप का डाटा चोरी हो जाता है. अकाउंट की सेफ्टी के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को इनेबल कर लें.