Coronavirus: कोरोना संक्रमण से बचने के लिए गूगल मैप्स में आया खास फीचर, जानिए इससे जुड़ी खास बातें

पुरे विश्व में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गूगल ने अपनी मैप्स सर्विस में एक खास फीचर ऐड किया है. इस नए फीचर की मदद से लोगों को इस महामारी के बीच सेफ मूवमेंट में मदद मिलेगी. इस नए फीचर को लोगों तक पहुंचाने कि लिए अपडेट रोलआउट किया जा रहा है.

गूगल मैप्स (Photo Credits: Pexels)

नई दिल्ली: पुरे विश्व में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गूगल (Google) ने अपनी मैप्स सर्विस में एक खास फीचर ऐड किया है. इस नए फीचर की मदद से लोगों को इस महामारी के बीच सेफ मूवमेंट में मदद मिलेगी. इस नए फीचर को लोगों तक पहुंचाने कि लिए अपडेट रोलआउट किया जा रहा है. कंपनी ने इस नए फीचर की जानकारी बीते सोमवार को एक ब्लॉग पोस्ट की जरिए दी. ब्लॉग पोस्ट के जरिए गूगल ने बताया है मौजूदा हालात में कहीं जाने से पहले यह जानना जरुरी है कि उस स्थान पर कितनी भीड़ है. अगर वहां से पहले इस भीड़ की खबर लग जाती है तो कोरोना महामारी के चपेट में आने से खुद को काफी हद तक बचाया जा सकता है. गूगल मैप्स के इस अपडेट को एंड्रॉयड के साथ iOS के लिए भी रोलआउट किया गया है.

बात करें कोरोना महामारी के बारे में तो देश में इस वायरस से लोगों का जीना दुर्भर हो गया है. बुधवार यानि आज जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 2 लाख 76 हजार 5 सौ 83 हो गई है. पिछले 24 घंटे के भीतर देश के अंदर कोरोना वायरस के 9 हजार 9 सौ 85 मरीज पाए गए हैं. देश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 33 हजार 6 सौ 32 है, जबकि 1 लाख 35 हजर 2 सौ 6 लोग कोरोना वायरस की बिमारी से ठीक हो चुके हैं. वहीं अब तक देश के भीतर कोरोना से वायरस मरने वालों की संख्या 7 हजार 7 सौ 45 है.

यह भी पढ़ें- Mitron APP Removed from Google Play Store: मित्रों ऐप को गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया, TikTok को टक्कर देने से हो रही थी चर्चा

वहीं बात करें पूरे विश्व के बारे में तो इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 73.23 लाख के पार हो गई है. दुनिया में कोरोना वायरस ने अबतक करीब 4.13 लाख लोगों की जान ले ली है. राहत की बात यह है कि पूरे विश्व में इस महामारी से अब तक 36 लाख लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

Share Now

\