गूगल ने CamScanner ऐप को प्ले स्टोर से हटाया, मैलवेयर से लाखों यूजर्स हुए प्रभावित
कैम स्कैनर ऐप में एक मैलवेयर पाया गया जिसके चलते लोगों को दिक्कतें आने की शिकायतें मिली. इसके बाद गूगल ऐप स्टोर ने उसे हटा दिया है. कैम स्कैनर ऐप डॉक्यूमेंट स्कैन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था. इस ऐप के लाखों यूजर्स मौजूद थे. लेकिन हाल ही में इसमें मैलवेयर की शिकायतें मिलने लगी.
कैम स्कैनर ऐप (Cam Scanner App) को गूगल ने अपने प्ले स्टोर ऐप (Google Play store) से हटा दिया है. प्ले स्टोर पर ये ऐप काफी पॉपुलर था और इसे डॉक्यूमेंट्स स्कैन करने के लिए यूजर्स द्वारा काफी कारगार माना गया था. लेकिन अब इस ऐप को प्ले स्टोर ने हटाने का फैसला किया है. दरअसल सिक्यूरिटी कंपनी Kaspersky ने बताया कि इस ऐप के लेटेस्ट अपडेट के बाद ये अब सुरक्षित नहीं है. इसके चलते फोन पर मैलवेयर अटैक होने की संभावना है.
आपको बताना चाहेंगे कि बीते काफी समय से गूगल को मैलवेयर वाले कई सारे ऐप्स मिल रहे हैं. कैम स्कैनर ऐप को लेकर Kaspersky Lab ने खुलासा किया कि इसमें खतरनाक मोड्यूल मिले हैं जो लोगों के फोन में परेशानियां पैदा कर रहे हैं. ये बिना कारण ऐड पुश कर रहे हैं और साथ ही यूजर की अनुमति के बिना ही ऐप्स डाउनलोड करा रहे हैं.
ये भी बताया गया कि इस ऐप में एक ट्रोजन ड्रॉपर (Trojan Dropper) मिला है जिसके इस्तेमाल से हैकर्स किसी के भी स्मार्टफोन को अपना शिकार बना सकते हैं और किसी भी प्रकार का मैलवेयर की मदद से फोन को नुक्सान पहुंचा सकते हैं.
इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि कैम स्कैन यूजर्स के डाटा के साथ छेड़छाड़ की गई होगी. ऐसे में गूगल प्ले स्टोर ने इसे हटा दिया. Kaspersky ने कैम स्कैनर को लेकर कहा कि ये ऐप बहुत ही मददगार एप है और इसके उद्देश्य किसी को नुक्सान पहुंचाने के नहीं हैं. लेकिन प्रचार के जरिए ऐप पैसे कमाता है. लेकिन हाल ही इसमें Malicious Module वाली एडवर्टाइजिंग की लाइब्रेरी पाई गई.