BSNL का नया प्लान, 5 मिनट कॉल करने पर यूजर्स को मिलेंगे इतने पैसे
बीएसएनएल (Photo Credits-File Photo)

भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने यूजर्स (Customers) को बड़ा तोहफा दिया है. बीएसएनएल ने घोषणा करते हुए कहा कि वो अपने यूजर्स को हर 5 मिनट की वॉइस कॉल पर 6 पैसे देगा. बीएसएनएल के इस प्लान का फायदा वायरलाइन, ब्रॉडबैंड (Broadband) और एफटीटीएच (FTTH) के यूजर्स को मिलेगा. बीएसएनएल ने यह घोषणा वक्त उस समय किया है जब Reliance Jio के IUC कॉल्स के लिए 6 पैसे प्रति मिनट (6 Paisa Cashback) की दर से आईयूसी की घोषणा की है. फिलहाल बीएसएनएल इस ऑफर का कितना असर जनता पर कितना होगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. लेकिन इस तरह की घोषणा से उन यूजर्स को संतोष मिलेगा जो बीएसएनएल से जुड़े हुए हैं.

बता दें कि रिलायंस जियो (Reliance Jio) उपभोक्ताओं से किसी अन्य कंपनी के नेटवर्क पर कॉल करने पर छह पैसे प्रति मिनट की दर से शुल्क लेगी. कंपनी इसकी भरपाई के लिये उपभोक्ताओं को बराबर मूल्य का मुफ्त डेटा देगी. कंपनी ने इसकी जानकारी दी थी. कंपनी ने बयान में कहा था कि जब तक किसी कंपनी को अपने उपभोक्ताओं द्वारा किसी अन्य नेटवर्क पर फोन करने के एवज में भुगतान करना होगा, तब तक उपभोक्ताओं से यह शुल्क लिया जाएगा.

गौरतलब हो कि कुछ समय पहले ही सरकार ने वित्तीय संकट से जूझ रही सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों बीएसएनएल और एमटीएनएल के लिए 69,000 करोड़ रुपये के पुनरुद्धार पैकेज को मंजूरी दे दी है. इसमें एमटीएनएल का बीएसएनएल में विलय, संपत्तियों की बिक्री या पट्टे पर देना, कर्मचारियों के लिये स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) की पेशकश शामिल है.