इस सप्ताह लॉन्च होंगे 4 स्मार्टफोन Zenfone Max Pro M2- Realme U1- Oppo R17 और Oppo A7 , जानें फीचर्स
Oppo के इस स्मार्टफोन में 64 जीबी स्टोरेज, वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और दो रियर कैमरे दिए गए हैं. बता दें कि ओप्पो ए7 को नेपाल और चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है
अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए हैं. इसी सप्ताह चीन की 3 दिग्गज स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी असुस (Asus), रियलमी (Realme) और ओप्पो (Oppo)अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही हैं. असुस अपना नया फोन Zenfone Max Pro M2, रियलमी Realme U1, ओप्पो अपने दो नए फोन Oppo R17 और Oppo A7 लॉन्च करने जा रहा है. यह सभी फोन बेहद शानदार फीचर्स से लेस हैं.
आइए आज आपको इस हफ्ते लॉन्च होने वाले तीनों स्मार्टफ़ोन्स के फीचर्स स्पेसिफिकेशन बताते हैं.
Zenfone Max Pro M2:
इस फोन में 6 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है. कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. इसके अलावा फोन को 4जीबी रैम और 32/64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के वेरियंट में पेश किया जाएगा.
Realme U1:
ओप्पो का सब ब्रांड यानी रियलमी भारत में अपना अगला स्मार्टफोन रियलमी यू1 इसी सप्ताह लॉन्च करने वाला है. कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन में एक दमदार फ्रंट कैमरा होगा. कंपनी के अनुसार Realme U1 को हीलियो पी70 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा. फोन में 25 MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है. हालांकि, अभी तक इस फोन के कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
यह भी पढ़े: भारत में लॉन्च हुआ श्याओमी रेडमी नोट 6 प्रो, फीचर्स जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
Oppo A 7:
Oppo के इस स्मार्टफोन में 64 जीबी स्टोरेज, वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और दो रियर कैमरे दिए गए हैं. बता दें कि ओप्पो ए7 को नेपाल और चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन में 6.2 इंच एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1520×720 पिक्सल है। डिस्प्ले पर छोटी सी नॉच है. रैम 4 जीबी है जबकि इनबिल्ट स्टोरेज के लिए 64 जीबी का विकल्प मिलता है. डिवाइस की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़या जा सकता है.
Oppo R17 Pro:
ओप्पो तीन रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन लेकर आ रही है. ओप्पो आर17 प्रो स्मार्टफोन को कंपनी भारत में 4 दिसंबर को लॉन्च. चीन में इस स्मार्टफोन की कीमत 4,299 युआन है, जो भारत में लगभग 43000 रुपए के करीब होती है. ओप्पो आर17 प्रो स्मार्टफोन का मुख्य फीचर स्मार्टफोन में मौजूद तीन रियर कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है. हालांकि ओप्पो फाइंड एक्स की तरह इस स्मार्टफोन में एज-टू-एज डिस्प्ले नहीं मिलेगा. कंपनी इस स्मार्टफोन में वॉटर ड्रॉप नॉच दे रही है. जिससे ये स्मार्टफोन वनप्लस 6टी और ओप्पो एफ9 जैसा दिखे.