Apple ने भारत समेत 90 से अधिक देशों को नोटिफिकेशन जारी कर अलर्ट रहने को कहा है. iPhone यूजर्स पर स्पाईवेयर अटैक का खतरा मंडरा रहा है. 10 अप्रैल को एप्पल ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि पिछले कुछ समय से स्पाइवेयर (Spyware) हमले यूजर्स पर हुए और कंपनी ने थ्रेट नोटिफिकेशन भेजना शुरू कर दिया है. यह स्पाईवेयर अटैक आपका बैंक अकाउंट तक खाली कर सकता है. यह जानकारी टेकक्रंच ने अपनी रिपोर्ट में शेयर की है.
Apple ने NSO-Group के Pegasus spyware को मेंशन किया है और कहा कि इस तरह के टूल्स का इस्तेमाल करते iPhone यूजर्स को निशाना बनाया जा सकता है. कंपनी ने यह अलर्ट पहले भी भेजा है और ऐसा तब करती है, जब उसे iPhone और अन्य डिवाइसों में बड़ी घुसपैठ का पता चलता है.
रिपोर्ट में बताया कि Apple ने मर्सनेरी स्पाइवेयर अटैक को डिटेक्ट किया है, जिसका मकसद रुपये लूटना होता है. यह अटैक iPhone को रिमोटली एक्सेस करने की कोशिश करता नजर आया. Apple ने अभी तक अटैकर्स की पहचान का खुलासा नहीं किया है.