Apple इस साल रोक सकता है iPhone 12 मिनी का प्रोडक्शन

आईफोन 12 मिनी की कम मांग को देखते हुए एप्पल साल की दूसरी तिमाही में इसके प्रोडक्शन को रोकने पर सोच-विचार कर रही है.

आईफोन (Photo Credits: Wikimedia Commons)

सैन फ्रांसिस्को, 7 फरवरी : आईफोन 12 मिनी (Iphone 12 mini) की कम मांग को देखते हुए एप्पल (Apple) साल की दूसरी तिमाही में इसके प्रोडक्शन को रोकने पर सोच-विचार कर रही है. जेपी मॉर्गन चेस (JPMorgan Chase) द्वारा की गई भविष्यवाणी के आधार पर कुछ रपटों में इसका खुलासा किया गया है. जेपी मॉर्गन चेस में आपूर्ति श्रृंखला के विश्लेषक विलियम यांग ने हालिया आईफोन 12 सीरीज (Iphone 12 series) और अगली पीढ़ी के आईफोन सीरीज पर अपनी बात रखते हुए इसका जिक्र किया.

एप्पलइंसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, यांग ने आईफोन 12 और आईफोन 12 मिनी के उत्पादन को क्रमश: 90 लाख और 1.1 करोड़ यूनिट की दर से घटाया है. उनके मुताबिक, "आईफोन 12 मिनी की कम मांग को देखते हुए साल 2021 की दूसरी तिमाही में सप्लाई चेन इसके उत्पादन को रोक सकता है." यह भी पढ़ें : Apple Closes Store in UK: महामारी बढ़ने के बाद एप्पल ने यूके में सभी स्टोर बंद किए

हालांकि उन्होंने आईफोन 12 प्रो मैक्स की बिक्री 1.1 करोड़ यूनिट अधिक होने, आईफोन 12 प्रो की बिक्री 20 लाख यूनिट अधिक होने और आईफोन 11 की बिक्री 80 लाख यूनिट अधिक होने की भविष्यवाणी की है. यांग ने अनुमान लगाया है कि एप्पल की योजना 8 से 9 करोड़ के बीच आईफोन 13 सीरीज के उत्पादन की है, जो कि साल 2020 की दूसरी तिमाही में आईफोन 12 सीरीज के लिए तय किए गए 7.6 करोड़ से अधिक है.

Share Now

\