Apple iPhone 14 सीरीज के साथ लॉन्च हुए Apple Watch और AirPods, जानिए इनके शानदार फीचर्स और कीमत
आईफोन 14, आईफोन 14 प्रो के अलावा आईफोन 14 प्लस और साथ ही साथ कंपनी ने नई वॉच Apple Watch और नए ईयर बड्स को लॉन्च किया है. आइए जानते हैं क्या है इसके फीचर और कीमत
Apple iPhone 14 Launch: ऐपल फार आउट इवेंट Apple Far Out Event में कंपनी ने अपनी नई iPhone 14 Series को लॉन्च कर दिया है, इस सीरीज के अंतर्गत आईफोन 14, आईफोन 14 प्रो के अलावा आईफोन 14 प्लस और साथ ही साथ कंपनी की नई वॉच Apple Watch और नए ईयर बड्स को उतारा गया है.
Apple iPhone 14 Pro फीचर्स
आईफोन 14 प्रो पर्पल रंग में काफी स्टाइलिश लग रहा है, बता दें कि इस आईफोन मॉडल में कंपनी ने 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी है. इस डिवाइस को लेटेस्ट ए16 बायोनिक चिपसेट के साथ उतारा गया है, इसमें 16 बिलियन ट्रांसिसटर्स लगे हैं और इसे 4nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है. इन दोनों फोन में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर भी दिया गया है.
इस बार Apple ने iPhone 14 में सिम कार्ड स्लॉट नहीं लगाया है. इसे हटा दिया गया है. हालांकि यह सिर्फ अमेरिका के लिए ही होगा. भारत में सिम कार्ड स्लॉट दिया जा सकता है. Apple iPhone 14 पांच कलर्स में आए हैं. इसमें मिडनाइट, स्टारलाइट, नीला, बैंगनी और लाल शामिल हैं.
एप्पल ने आईफोन 14 सीरीज में सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए इमरजेंसी SOS की सुविधा दी है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस दोनों ही इस फीचर को सपोर्ट करते हैं. लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या ये फीचर भारत में भी काम करेंगे या फिर इस फीचर के लिए ऐपल को परमिशन लेनी होगी. इसे खास तौर पर रिमोट एरिया और इमरजेंसी सिचुएशन के लिए लाया गया है. इस फीचर के तहत बिना सिम कार्ड के ही सैटेलाइट से कॉलिंग की जा सकेगी.
iPhone 14 में 48MP का कैमरा
iPhone 14 में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. हालांकि कैमरा सेटअप देखने में पुराना ही लग रहा है, लेकिन कंपनी ने इस बार भी कैमरे में काफी इंप्रूवमेंट्स किए हैं. क्योंकि कैमरा सेंसर्स नए हैं. Apple का कहना है कि लो-लाइट कैप्चर में भी इसका 49 प्रतिशत सुधार हुआ है. इसमें रियर कैमरा अल्ट्रा-वाइड है. फ्रंट-कैमरा में 38 प्रतिशत बेहतर लो लाइट परफॉर्मेंस और ऑटोफोकस होने का दावा किया गया है.
Apple iPhone 14 Plus Price in India
एप्पल आईफोन 14 प्लस की भारत में कीमत 89,900 रुपये तय की गई है. आप भी अगर आईफोन 14 सीरीज के अंतर्गत उतारे गए इस मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि इस डिवाइस की बिक्री 7 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी.
Apple iPhone 14 Price in India
भारतीय बाजार में एप्पल आईफोन 14 की कीमत 79,900 रुपये तय की गई है. अगर आप भी इस मॉडल को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें कि इस मॉडल की बिक्री ग्राहकों के लिए 16 सितंबर से शुरू हो जाएगी.
Apple iPhone 14 Pro Price
एप्पल के इस आईफोन 14 प्रो मॉडल की कीमत 999 डॉलर से शुरू होती है तो वहीं, iPhone 14 Pro Max Price की बात करें तो इस मॉडल की कीमत 1099 डॉलर से शुरू होती है.
Apple Watch Ultra Price in India
ऐपल वॉच अल्ट्रा की भारत में कीमत 89,900 रुपये तय की गई है और ये वॉच आज से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगी. कंपनी का कहना है कि ऐपल वॉच सीरीज 4 के लिए वॉचओएस 9 12 सितंबर से मिलने लगेगा.
Apple Smart Watch फीचर्स
एपल वॉच सीरीज 8 में 60 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी. हालांकि, इसमें लो पावर मोड भी दिया जा रहा है, जो फुल चार्ज पर 36 घंटे की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है. एप्पल वॉच इस बार आपको इररेगुलर हार्ट रिदम से लेकर हाई हार्ट रेट्स तक की जानकारी देगी. वॉच स्विम प्रूफ, डस्ट प्रूफ और रेजिस्टेंस प्रूफ जैसी खूबियों से पैक्ड है.
Apple AirPods Pro 2 फीचर्स
एप्पल एयरपोड्स प्रो 2 को नए एच2 चिपसेट, कस्टम एम्पलीफायर के साथ लाया गया है. बता दें कि कंपनी के ये नए बड्स Spatial Audio भी सपोर्ट करते है. इसी के साथ ग्राहकों को ईयरबड्स में एडवांस्ड लेवल का एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर मिलेगा. AirPod Pro के साथ इस बार टोटल 30 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी, जबकि बिना केस के 6 घंटे का बैकअप मिलेगा. एपल बेहतर ऑडियो परफॉर्मेंस के लिए इसमें H2 चिप पेश कर रहा.
Apple AirPods Pro 2 Price
नए एप्पल एयरपोड्स प्रो 2 की कीमत कंपनी ने 249 डॉलर तय की है. बता दें कि इन एप्पल ईयरबड्स को 9 सितंबर से प्री-ऑर्डर बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा और 23 सितंबर से बिक्री शुरू होगी.