एप्पल कर रहा है 55 ड्राइवरलेस कारों का परीक्षण

55 सेल्फ ड्राइविंग कारों और 83 ड्राइवरों के साथ एप्पल के पास अमेरिका के केलिफरेनिया राज्य में दूसरा सबसे बड़ा कारों का बेड़ा है, जहां स्वायत्त वाहनों की परीक्षण किया जा रहा है.

एप्पल की 55 सेल्फ ड्राइविंग कारों का हो रहा है परीक्षण (Photo Credits: Twitter)

सैन फ्रांसिस्को: 55 सेल्फ ड्राइविंग कारों और 83 ड्राइवरों के साथ एप्पल के पास अमेरिका के केलिफरेनिया राज्य में दूसरा सबसे बड़ा कारों का बेड़ा है, जहां स्वायत्त वाहनों की परीक्षण किया जा रहा है. कपर्टिनो की प्रौद्योगिकी दिगग्ज के पास मार्च के अंत तक कुल 45 सेल्फ ड्राइविंग कारें थी.

मैकरिपोट्स की सोमवार देर रात की रिपोर्ट में कहा गया, "जनरल मोटर्स के क्रूज के बाद एप्पल के पास सबसे अधिक सेल्फ ड्राइविंग कारें है. जनरल मोटर्स के बाद कुल 104 सेल्फ ड्राइविंग कारें है."

एप्पल के बाद गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट की सहयोगी कंपनी वेयमो है, जिसके पास वर्तमान में 51 सेल्फ ड्राइविंग कारें हैं और इलोन मस्क की टेस्ला के पास 39 कारें हैं.

वर्तमान में, केलीफरेनिया डिपार्टमेंट ऑफ मोटर वेहिकल (डीएमवी) ने 53 कंपनियों को सेल्फ-ड्राइविंग कारों के परीक्षण के लिए परमिट जारी की है, जिसमें सेफ्टी ड्राइवर भी शामिल है. इस तरह से अमेरिका कुल 409 सेल्फ ड्राइविंग वाहन और 1,573 सेफ्टी ड्राइवर्स हैं.

बता दें कि दुनियाभर की कार बनाने वाली कंपनी ड्राइवरलेस कारों पर काम कर रही हैं. गूगल, बाइदू, मर्सिजीज, फोर्ड, जनरल मोटर्स और उबर इस दिशा मेंम काफी आगे बढ़ चुकी हैं. वहीं दुनिया के कई देशों में इसकी टेस्टिंग भी शुरु हो गई है.

Share Now

\