Amazon Sale: अमेजन ने शुरू की स्मार्टफोन की सेल, इन फोन पर मिल रही हैं भारी छुट
Amazon Fab Phones Fest के दौरान Realme U1, Huawei Y9 (2019) और Vivo Y83 Pro स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदा जा सकेगा.
नई दिल्ली. भारत के दो दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स अमेज़न (Amazon) और फ्लिपकार्ट पर स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट मिल रहा है. फ्लिपकार्ट (Flipcart) पर जहां मोबाइल्स बोनांजा सेल चल रही है वहीं अमेज़न पर फैब फोन्स फेस्ट शुरू हो गया है.जानकारी के लिए बताना चाहते है कि 4 दिन तक चलने वाला यह फेस्ट 28 मार्च तक चलेगा. इस सेल के दौरान एसबीआई क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card) से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है. Amazon Fab Phones Fest में हेडफोन, पावर बैंक और प्रोटेक्टिव केस समेत अन्य प्रोडक्ट्स की कीमत में भीं कटौती हुई है.
Amazon Fab Phones Fest के दौरान Realme U1, Huawei Y9 (2019) और Vivo Y83 Pro स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदा जा सकेगा. डिस्काउंट के अलावा अमेज़न पर ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई (EMI), एक्सचेंज ऑफर और बैंकिंग डिस्काउंट भी हैं. यह भी पढ़े-Amazon पर शुरू होगी Huawei की होली सेल, इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट
यदि आपका बजट कम है और आप एक अफॉर्डेबल स्मार्टफोन (SmartPhone) खरीदना चाहते हैं तो आप Redmi 6A को खरीद सकते हैं. सेल के दौरान स्मार्टफोन में 500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 5,499 रुपये हो जाती है. Vivo Nex भी इस सेल में सस्ते दाम में खरीद के लिए उपलब्ध है.
पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला यह स्मार्टफोन 13,000 रुपये के डिस्काउंट पर मिल रहा है. इस सेल में आप इस स्मार्टफोन को 31,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं. हालांकि यह ऑफर केवल प्रीपेड ऑर्डर (Prepaid Order) पर मिल रहा है, जिसका मतलब है कि आपको इसकी पेमेंट एक साथ करनी होगी. यह डिस्काउंट चेकआउट के वक्त खुद लग जाएगा.
अमेज़न (Amazon) फैब फोन फेस्ट सेल के दौरान रियलमी यू1 (Realme U1) स्मार्टफोन पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. गौरतलब है कि Realme U1 को भारत में 11,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. लेकिन अब रियलमी यू1 को 9,999 रुपये में अमेजन (Amazon) से खरीदा जा सकता है. इस दाम में 3 जीबी रैम वेरिएंट मिलेगा.
आपको बताना चाहते है कि हुवावे वाई 9 (Huawei Y9) को भारत में इस साल के शुरुआत में लॉन्च किया गया था. Huawei Y9 (2019) की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है. ग्राहक इस हैंडसेट को 14,990 रुपये में खरीद सकते हैं.