टिकटॉक में 3 मिनट लंबे वीडियो पर चल रही टेस्टिंग

शॉर्ट वीडियो आधारित चीनी एप टिकटॉक में कथित तौर पर एक ऐसे फीचर पर काम चल रहा है, जिसके तहत इसके यूजर्स आने वाले समय में तीन मिनट तक अपना वीडियो बना सकेंगे।

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली, 4 दिसंबर : शॉर्ट वीडियो आधारित चीनी एप टिकटॉक में कथित तौर पर एक ऐसे फीचर पर काम चल रहा है, जिसके तहत इसके यूजर्स आने वाले समय में तीन मिनट तक अपना वीडियो बना सकेंगे। इसे टिकटॉक के यूट्यूब से आगे बढ़ने के एक प्रयास के रूप में देखा जा सकता है। इस पर सबसे पहले सोशल मीडिया सलाहकार मैट नवर्रा ने गौर फरमाया। उन्होंने इस अपडेट पर एक स्क्रीनशॉट साझा किया, जिस पर अभी शुरुआती चरणों का काम चल रहा है।

टिकटॉक में अभी यूजर्स एक मिनट तक के वीडियोज बना सकते हैं। द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, टिकटॉक के तीन मिनट लंबे वीडियोज को उस दौर के यूट्यूब का एक छोटा संस्करण माना जा सकता है, जब इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो की समयावधि दस मिनट से भी कम थी।

यह भी पढ़ें प्रीति जिंटा ने लॉस एंजेलिस की खाली सड़क की तस्वीर पोस्ट की

इसके प्रतिद्वंद्वी इंस्टाग्राम रील्स में भी अपलोड किए जाने वाले वीडियोज की समयावधि बढ़ा दी गई है, इसे 15 सेकेंड से सीधे 30 सेकेंड तक कर दिया गया है। यूट्यूब शॉर्ट्स भी एक शॉर्ट-फॉर्म वीडियो सर्विस है, जिसके तहत यूजर यूट्यूब पर 15 सेकेंड या उससे कम समयावधि तक के वीडियोज बना सकते हैं।

Share Now

\