साल 2022 अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है. यह साल खेल और खिलाड़ियों के लिहाज से काफी शानदार रहा. एक ओर जहां भारत ने पहली बार थॉमस कप अपने नाम किया तो वहीं बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के पैरा-पावरलिफ्टर सुधीर ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया. विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन के बाद पीएम मोदी ने भी खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया. इस लेख में हम साल 2022 में भारत की खेल उपलब्धि के बारे में जानेंगे.
पहली बार थॉमस कप जीता
बैडमिंटन के इतिहास में, बैंकॉक में प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय थॉमस कप (बैडमिंटन) टूर्नामेंट में पहली बार, भारतीय पुरुष टीम ने 14 बार के विश्व चैंपियन इंडोनेशिया को हराकर चैंपियनशिप का खिताब जीता. इसके अलावा भारतीय दल, बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में 22 स्वर्ण पदक सहित कुल 61 पदक जीतकर चौथे स्थान पर रहा. भारतीय एथलीटों ने कुश्ती में 12 पदक और भारोत्तोलन में 10 पदक के साथ स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय लॉन बाउल्स प्रतियोगिता में भारतीय महिला टीम ने स्वर्ण और पुरुषों की टीम ने रजत पदक जीता. ओलंपिक के गोल्ड मेडल विजेता भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग खिताब अपने नाम किया. नीरज चोपड़ा इस इवेंट को जीतने वाले पहले भारतीय हैं. यह भी पढ़ें : Year Ender 2022 Health Sector: पूरी दुनिया की आशा बना भारत, जानें कितना मजबूत हुआ देश का स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा
रच दिया इतिहास
बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के पैरा-पावरलिफ्टर सुधीर ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया. सुधीर राष्ट्रमंडल खेलों में पैरा-पावरलिफ्टिंग में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं. इसके अलावा म्यूनिख, जर्मनी में आयोजित पैरा शूटिंग वर्ल्डकप में निशानेबाज सिंहराज अधाना ने चार स्वर्ण और एक रजत पदक सहित कुल पांच पदक अपने नाम किए. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पैरा टेबल टेनिस में भाविना पटेल ने गोल्ड मेडल और सोनल बेन पटेल ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. भारतीय शूटर अवनी लेखरा ने फ्रांस के चेटियारो में खेले गए पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में दो गोल्ड मेडल जीते. पैरा एथलीट निषाद कुमार ने मोरक्को में आयोजित छठी पैरा एथलेटिक्स वल्र्ड ग्रांप्रि-2022 में ऊंची कूद स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.
महिला क्रिकेट टीम का डंका
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए साल 2022 उत्साहवर्धक रहा. भारतीय महिला क्रिकेट के तीन बड़े टूर्नामेंट (आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप, कॉमनवेल्थ गेम्स और महिला टी-20 एशिया कप) इस साल खेले गए. इन तीन मुकाबलों में महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर और महिला टी-20 एशिया कप में लगातार सातवीं बार खिताब जीता. वहीं भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने इस साल कुल सात टेस्ट मैच खेले. इनमें से चार मैचों में टीम को जीत मिली. वनडे फॉर्मैट में भारत ने कुल 24 मैचों में से 14 मैचों मे जीत दर्ज की. वहीं टी-20 में पुरुष क्रिकेट टीम ने 40 में से 28 मैचों में जीत अपने नाम की. महिला क्रिकेट टीम टी-20 और वनडे दोनों फॉर्मैट में आईसीसी रैंकिंग में चौथे स्थान पर है तो वहीं पुरुष क्रिकेट टीम टी-20 में पहले, टेस्ट में दूसरे और वनडे में चौथे स्थान पर काबिज है.
अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजक
1. इस साल फीफा अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्व कप का भारत में आयोजन हुआ. मुंबई में खेले गए फाइनल मुकाबलें में स्पेन ने कोलंबिया को हराकर चैंपियन का खिताब हासिल किया.
2. 44वें फिडे शतरंज ओलंपियाड में 188 देशों के 2000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जो शतरंज ओलंपियाड के इतिहास में अब तक की सबसे अधिक संख्या है.
3. विश्व डोपिंग-रोधी एजेंसी (वाडा) एथलीट बायोलॉजिकल पासपोर्ट (एबीपी) संगोष्ठी-2022 का तीसरा संस्करण 12 से 14 अक्टूबर, 2022 तक नई दिल्ली में आयोजित किया गया. 56 देशों के 200 से अधिक प्रतिभागियों, वाडा के अधिकारियों, विभिन्न राष्ट्रीय डोपिंग-रोधी संगठनों के प्रतिनिधियों और विशेषज्ञों, एथलीट पासपोर्ट प्रबंधन इकाइयों (एपीएमयू) और वाडा मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं ने संगोष्ठी में भाग लिया.
राष्ट्रीय खेल और साहसिक पुरस्कार
राष्ट्रपति ने 30 नवंबर, 2022 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय खेल और साहसिक पुरस्कार 2022 प्रदान किए. इस आयोजन में कुल 44 पुरस्कार प्रदान किए गए. इस वर्ष प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त करने वाले एकमात्र खिलाड़ी महान टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल हैं.
फिट इंडिया अभियान
देश भर में फिट इंडिया अभियान के तहत फिट इंडिया स्कूल सप्ताह का चौथा संस्करण शुरू हुआ. इसका उद्देश्य छात्रों के बीच सक्रिय और स्वस्थ जीवनशैली विकसित करने के लिए देशभर के स्कूलों को प्रोत्साहित करना है. “आजादी का अमृत महोत्सव” मनाने के लिए, फिट इंडिया फ्रीडम रन का तीसरा संस्करण को नागरिकों के बीच फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया. इसके अलावा पूरे भारत में मोटरसाइकिल अभियान और फिट इंडिया प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया.
75 करोड़ सूर्य नमस्कार अभियान
आजादी का अमृत महोत्सव के एक भाग के रूप में कल्याण, जीवन शक्ति और फिटनेस के लिए 75 करोड़ की सूर्य नमस्कार अभियान को खेल मंत्रालय द्वारा फिट इंडिया कार्यक्रम के माध्यम से किया गया. प्रख्यात एथलीटों ने अभियान के बारे में जागरूकता फैलाने में सहायता की. अब तक सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 101 करोड़ से अधिक सूर्य नमस्कार किए जा चुके हैं.
खेलों में महिलाओं को बढ़ावा देना
खेलों में महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के विशेष प्रयास के रूप में खेलो इंडिया योजना की 36वीं विभागीय परियोजना अनुमोदन समिति (डीपीएसी) ने विभिन्न खेलों में महिला लीग आयोजित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की. इसके भाग के रूप में, खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न आयु वर्ग में विभिन्न खेल स्पर्धाओं में कई लीग आयोजित की गईं.