NZ vs Pak Test Series: विलियमसन ने छोड़ी न्यूजीलैंड की टेस्ट कप्तानी, पाकिस्तान के खिलाफ इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान

पिछले छह साल में विलियमसन ने अपनी कप्तानी में 40 टेस्ट में रिकॉर्ड 22 जीते , दस गंवाये और आठ ड्रॉ खेले । उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड ने पिछले साल पहली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप जीती थी ।

NZ vs Pak Test Series: विलियमसन ने छोड़ी न्यूजीलैंड की टेस्ट कप्तानी, पाकिस्तान के खिलाफ इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान
Kane-Williamson

पिछले छह साल में विलियमसन ने अपनी कप्तानी में 40 टेस्ट में रिकॉर्ड 22 जीते , दस गंवाये और आठ ड्रॉ खेले .उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड ने पिछले साल पहली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप जीती थी .

उनकी कप्तानी में जीत का प्रतिशत 55 रहा जबकि कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम की कप्तानी में 44 प्रतिशत और पूर्व कप्तान तथा इंग्लैंड के मौजूदा कोच ब्रेंडन मैकुलम की कप्तानी में 35 . 5 प्रतिशत जीत का औसत रहा. यह भी पढ़ें: आज चूक गई भारतीय शेरनियों, अब अगले मैच में करेगी कंगारुओं का शिकार

तेज गेंदबाज टिम साउदी टीम के नये कप्तान होंगे जबकि 32 वर्ष के विलियमसन विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे । विलियमसन सीमित ओवरों के प्रारूप में कप्तान बने रहेंगे.

विलियमसन ने कहा ,‘‘ कप्तानी से मैदान के भीतर और बाहर अतिरिक्त कार्यभार रहता है । मुझे लगता है कि कैरियर के इस मुकाम पर यह सही फैसला है. न्यूजीलैंड क्रिकेट से बातचीत के बाद हमने यह महसूस किया कि अगले दो साल में दो विश्व कप होने हैं और ऐसे में सीमित ओवरों की कप्तानी पर ही फोकस रहना चाहिये.’’

ट्वीट देखें:

साउदी न्यूजीलैंड के 31वें टेस्ट कप्तान होंगे. उनकी कप्तानी में टीम इस महीने पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट खेलेगी. वह 22 टी20 मैचों में न्यूजीलैंड की कप्तानी कर चुके हैं.

मुख्य कोच गैरी स्टीड ने बतौर कप्तान विलियमसन के योगदान की सराहना करते हुए कहा ,‘‘ केन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने काफी सफलतायें अर्जित की. उसने अपने प्रदर्शन के जरिये मोर्चे से अगुवाई की और टीम को पहली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में जीत दिलाई.’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें उम्मीद है कि उसका कार्यभार कम करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसे लंबे समय तक खेलते देख सकेंगे.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Bangladesh vs Zimbabwe 2nd Test Match Live Streaming In India: दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाने उतरेगी जिम्बाब्वे, यहां जानें भारत में कब कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

BAN vs ZIM 1st Test 2025 Day 3 Scorecard, Stumps: तीसरे दिन का खेल समाप्त, बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर बनाए 194 रन, जिम्बाब्वे पर हासिल की 112 रनों की बढ़त, यहां देखें फुल स्कोरकार्ड

BAN vs ZIM 1st Test 2025 Day 2 Scorecard, Stumps: दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 1 विकेट खोए बनाए 57 रन, ज़िम्बाब्वें अभी भी 25 रन से आगे, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Bangladesh vs Zimbabwe 1st Test Match Day 2 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\