Why Did Vinesh Phogat Got Disqualified: विनेश फोगाट क्यों हुईं डिस्क्वालीफाई? यहां जानें कारण और ओलंपिक में कुश्ती का नियम
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत एक बार फिर गोल्ड मेडल जीतने से चूक गया. दरअसल, गुरुवार को कुश्ती प्रतियोगिता में महिलाओं की 50 किग्रा स्पर्धा के फाइनल में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगट का सामना यूएसए की सारा हिल्डेब्रांट से होना था.
Why Did Vinesh Phogat Got Disqualified: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत एक बार फिर गोल्ड मेडल जीतने से चूक गया. दरअसल, गुरुवार को कुश्ती प्रतियोगिता में महिलाओं की 50 किग्रा स्पर्धा के फाइनल में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगट का सामना यूएसए की सारा हिल्डेब्रांट से होना था. लेकिन पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 किलोग्राम के स्वर्ण पदक मुकाबले से पहले विनेश को अयोग्य घोषित कर दिया गया है. क्योंकि विनेश का वजन तय सीमा से अधिक था. भारतीय कुश्ती और देश के लिए यह एक बड़ा झटका है, क्योंकि विनेश फोगाट स्वर्ण पदक जीतने के बेहद करीब थीं. यह भी पढें: Vinesh Phogat Disqualified: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को बड़ा झटका, फाइनल से पहले कुश्ती स्पर्धा के लिए अयोग्य घोषित, जानें क्यों
विनेश फोगत क्यों हुईं डिस्क्वालीफाई
रिपोर्ट के अनुसार, विनेश का वजन तय सीमा से करीब 100 ग्राम अधिक था, जिसके कारण उन्हें अयोग्य घोषित किया कर दिया गया. प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार, फोगट रजत पदक के लिए भी पात्र नहीं होंगी और 50 किलोग्राम में केवल स्वर्ण और कांस्य पदक विजेता ही अब भाग लेंगे.
विनेश फोगट ने मंगलवार के मुकाबलों के लिए वजन उठाया था. लेकिन नियम के अनुसार, पहलवानों को प्रतियोगिता के दोनों दिन अपने वजन वर्ग में ही रहना होता है. यही वजह है की विनेश फाइनल मुकाबले से बाहर हो गई.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार पता चला की फाइनल में पहुंचने वाली विनेश का वजन मंगलवार रात को लगभग 2 किलो अधिक था. जिसके कारण वह पूरी रात सोई नहीं और मापदंड को पूरा करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार सब कुछ किया. जिसमें जॉगिंग से लेकर स्किपिंग और साइकिल भी चलाई. हालांकि, यह पर्याप्त साबित नहीं हुआ. सूत्रों के अनुसार भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने उसे आखिरी 100 ग्राम वजन कम करने के लिए कुछ और समय देने की गुहार लगाई है. लेकिन उनकी दलीलें अनसुनी कर दी गईं.
इसके पहले भी फोगत के साथ ऐसा हुआ था
यह पहली बार नहीं है जब फोगट को 50 किलोग्राम वर्ग में जगह बनाने में मुश्किल हुई है, जो कि 53 किलोग्राम वर्ग की तुलना में कम है, जिसमें वह आमतौर पर प्रतिस्पर्धा करती हैं. ओलंपिक क्वालीफायर के दौरान भी उन्हें इसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा था.
फाइनल में पहुचने के लिए फोगत ने शानदार प्रदर्शन किया
मंगलवार को फोगट ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई थी. प्रतियोगिता में विनेश ने तीन जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई थी. 29 वर्षीय पहलवान ने पहले दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त और टोक्यो 2020 चैंपियन जापान की युई सुसाकी को हराया था. इसके बाद विनेश ने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की पूर्व यूरोपीय चैंपियन ओक्साना लिवाच को हराया. वहीं सेमीफाइनल में क्यूबा की मौजूदा पैन अमेरिकी खेलों की चैंपियन युस्नेलिस गुज़मान को हराया था. लेकिन फाइनल से पहले अधिक वजन के कारण