ओलंपिक-1972 विलेज के मेयर Walther Troger का 91 साल की उम्र में निधन

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट समिति (आईओसी) के मानद सदस्य वाल्थर ट्रोगर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. वह 1972 में म्यूनिख में हुए ओलम्पिक विलेज के मेयर रहे थे. साथ ही उन्होंने इजरायल के खिलाड़ियों को छुड़ाने के लिए आतंकवादी समूह से बात भी की थी.

ओलंपिक-1972 विलेज के मेयर Walther Troger का 91 साल की उम्र में निधन
मौत/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट समिति (आईओसी) के मानद सदस्य वाल्थर ट्रोगर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. वह 1972 में म्यूनिख में हुए ओलम्पिक विलेज के मेयर रहे थे. साथ ही उन्होंने इजरायल के खिलाड़ियों को छुड़ाने के लिए आतंकवादी समूह से बात भी की थी. ट्रोगर 1992 से 2002 के बीच जर्मनी की राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (एनओसी) के अध्यक्ष भी रहे. वह 1970 से 1992 तक एनओसी के सचिव भी रहे.

वह ओलम्पिक के 27 संस्करणों में बतौर खेल अधिकारी शिरकत करने वाले शख्स रहे. वह 1976 से 2002 तक विंटर ओलम्पिक के आठ संस्करणों में चेफ दे मिशन रहे.

आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा, "ट्रोगर ने आईओसी में अच्छा योगदान दिया है, पहले एक खेल निदेशक के तौर पर और फिर एक सदस्य तथा मानद सदस्य के तौर पर. मैंने उन्हें खेल की जानकारी रखने वाले एक बेहतरीन इंसान के तौर पर जाना है. हम पहली पार 1970 में मिले थे. तब वह एनओसी के महा सचिव थे और मैं एक खिलाड़ी था."

Share Now

संबंधित खबरें

ICC ODI 2025-29 Cycle: अमेरिका की जगह UAE को मिला महिला वनडे टीम का दर्जा, थाईलैंड और स्कॉटलैंड ने भी बरकरार रखा स्टेटस

Cricket In Asian Games 2026: एशियन गेम्स में फिर बजेगा क्रिकेट का बिगुल, जापान में T20 फॉर्मेट में होगी वापसी, जानिए मल्टी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट के बारे में लेटेस्ट अपडेट

No India vs Pakistan Matches in ICC and ACC Events? पहलगाम आतंकी हमले के बाद BCCI का बड़ा कदम; ICC और ACC टूर्नामेंटों में नहीं होंगें भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला?

Los Angeles 2028 Olympics: IOC ने किया बड़ा ऐलान, लॉस एंजिल्स में केवल 6 टीमें लेंगी हिस्सा, पाकिस्तान हो सकती है बाहर

\