Ind vs Aus 4th Test 2023 Day 5: ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स केरी ने कहा, विराट ने हमें बिना कोई मौका दिये यह दिखाया की कैसे खेली जाती है बड़ी पारियां
विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

अहमदाबाद, 12 मार्च ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स केरी ने रविवार को कहा कि विराट कोहली उनमें से नहीं हैं जो बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच पर ‘बड़ा शतक’  बनाने का मौका गंवाएंगे और चौथे टेस्ट मैच में उन्होंने दिखाया कि इस काम को कैसे करना है. कोहली ने भारतीय टीम की पहली पारी में 571 में 186 रन बनाए. बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला की इस आखिरी टेस्ट को ड्रा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को सोमवार को दो सत्र तक अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी. यह भी पढ़ें: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट का आखिरी दिन WTC फाइनल के नजरिये से अहम, जानें कब-कहां और कैसे देखें मुकाबला

कैरी ने चौथे दिन के खेल के बाद कहा, ‘‘ उनकी पारी देख कर कोई आश्चर्य नहीं हुआ. उन्हें बल्लेबाजी के लिए आसन पिच मिली और उन्होंने बड़ा स्कोर बनाया. उन्होंने वास्तव में दिखाया कि इस तरह की परिस्थितियों में कैसे खेलना है। उन्होंने हमें आउट करने का कोई मौका नहीं दिया.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें पता था कि विराट को गेंदबाजी करना आसान नहीं होगा. हम जितना संभव था उतना उन्हें रन बनाने से रोकने की कोशिश कर रहे थे. कैरी ने हालांकि घुमा-फिराकर यह मान लिया कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के जीतने की संभावना लगभग ना के बराबर है.

उन्होंने कहा,‘‘निश्चित रूप से यह (जीत दर्ज करना) एक बड़ी चुनौती होने जा रही है, हम दिन के पहले घंटे पर काफी ध्यान देंगे और फिर  देखेंगे कि यह संभावना बन रही है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)