गुवाहाटी: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को साफ कर दिया कि वह नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर किसी तरह का गैरजिम्मेदाराना बयान नहीं देना चाहते. पूरे देश में सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी. गुवाहाटी में भी इसे लेकर विरोध प्रदर्शन की हवा मजबूत थी. तमाम विरोध प्रदर्शन के बीच रविवार को यहां भारत और श्रीलंका के बीच मैच खेला जाना है. मैच की पूर्व संध्या पर कोहली से जब सीएए के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, "इस मुद्दे पर मैं किसी तरह का गैरजिम्मेदाराना बयान नहीं देना चाहता. ऐसे मुद्दे पर जिसे लेकर दोनों तरफ से अलग-अलग तरह के बयान सामने आ रहे हैं.
उन्होंने कहा, "मुझे इस पर बात करने से पहले, इसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए, मुझे पता होना चाहिए कि ये क्या है और क्या चल रहा उसके बाद जिम्मेदारी से इस पर अपनी बात रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बिना जानकारी के इस पर बयान देने से वह विवादों में नहीं पड़ना चाहते.कप्तान ने कहा, "आप एक बात कहेंगे तो दूसरे कुछ और कहेगा.इसलिए मैं इस तरह के किसी मामले में नहीं पड़ना चाहता जिसके बारे में मुझे पूरा जानकारी नहीं है. मेरी तरफ से यह जिम्मेदारी भरा कदम भी नहीं होगा. यह भी पढ़े: सीएए के खिलाफ प्रदर्शनों से असम के पर्यटन को एक हजार करोड़ रुपये का नुकसान
#WATCH Indian captain Virat Kohli on #CitizenshipAmendmentAct: I don't want to be irresponsible&speak on something that has radical opinions on both sides. I need to have total information&knowledge of what it means&what is going on, then be responsible to give my opinion on it. pic.twitter.com/Bli07MyLtq
— ANI (@ANI) January 4, 2020
असम में कई दिनों तक प्रदर्शनों के बाद अब राज्य शांति की ओर बढ़ रहा है. कोहली से जब शहर की सुरक्षा को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, "यह शहर पूरी तरह से सुरक्षित है। हमें सड़कों पर किसी तरह का समस्या नहीं दिखी. असम क्रिकेट संघ (एसीए) ने पहले ही साफ कर दिया है कि बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में मोबाइल, पर्स ले जाने की मंजूरी नहीं है। इसके अलावा बैनर्स और पोस्टर्स पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.