मनमुटाव की खबरों के बाद विराट कोहली ने रोहित शर्मा संग तस्वीर की शेयर, बीच पर टीम के साथ मस्ती करते दिखे ये धाकड़ बल्लेबाज
विराट कोहली (Image Credit: Instagram/Getty)

वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे पर जाने से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच मनमुटाव की खबरें अपने चरम पर थी. सोशल मीडिया पर रोहित द्वारा विराट के बाद अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को भी अनफॉलो करने की खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी. हालांकि विराट कोहली ने अपने बीच किसी भी तरह के विवाद की बात को इनकार कर दिया था. जिसके बाद अब विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ जॉली बीच (Jolly Beach) पर मस्ती करते हुए तस्वीर शेयर की हैं. हालंकि इस तस्वीर में टीम इंडिया (Team India) के कई और खिलाड़ी नजर आ रहे हैं जहां ये सभी शर्टलेस होकर पोज दे रहे हैं.

इस तस्वीर को शेयर करते हुए विराट ने लिखा कि ‘बीच पर लड़कों के साथ एक शानदार दिन.” इस तस्वीर में विराट कोहली जहां  जसप्रीत बुमराह और ईशान शर्मा के साथ खड़े हैं वहीं रोहित शर्मा अजिंक्य रहाणे और केएल राहुल के साथ. यह भी पढ़े: Ind vs WI 2019: पहले टेस्ट को जीतकर धोनी के इस बड़े रिकार्ड की बराबरी कर सकते हैं कप्तान कोहली

 

View this post on Instagram

 

Stunning day at the beach with the boys 🇮🇳👌😎

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

दरअसल जब से रोहित और विराट के बीच झगड़े की खबर आई तभी से इन दोनों ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की. जिसमें टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी तो साथ दिखाई दिए. लेकिन विराट और रोहित ने एक साथ कोई भी तस्वीर शेयर नहीं की थी. ऐसे में ये पहली बार हैं जब ये दोनों एक तस्वीर में साथ नजर आ रहे हैं. जो बेशक फैंस के लिए एक अच्छी खबर हैं.

वेस्टइंडीज दौरे पर विराट कोहली की सेना ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया हैं. गुरुवार से टीम इंडिया वेस्टइंडीज के साथ दौरे का पहला टेस्ट मैच खेलने जा रही हैं. ऐसे में विराट के पास भारतीय टेस्ट कप्तान के तौर पर सर्वाधिक जीत दर्ज करने के महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के रिकार्ड से अब केवल एक जीत दूर हैं.

धोनी की अगुवाई में भारत पहली बार टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा था. उनकी अगुवाई में भारत ने 60 मैचों में से 27 में जीत दर्ज की जो कि भारतीय रिकार्ड है. कोहली ने अब तक 46 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है जिसमें से 26 में उन्होंने जीत हासिल की.