World Wrestling Championship 2022: भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप-2022 ने भारत का मान बढ़ाते हुए कुस्ती में पहला ब्रॉन्ज मेडल जीता है. विनेश फोगट ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में महिलाओं की 53 किग्रा में कांस्य पदक जीता. फोगट ने यूरोपीय चैंपियन एम्मा मालमग्रेन को 8-0 से हराया है. भारत को मिली इस सफ़लता के बाद हर कोई खुश है और विनेश फोगाट को बधाई दे रहा है
वहीं इससे पहले भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप-2022 के अपने पहले ही मुकाबले में हार गईं थी.. उन्हें मंगोलिया की खुलान बटखुयाग ने 7-0 से हराया. बर्मिंघम में आयोजित पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के 12 पदक जीतने के अभियान में सोने का तमगा हासिल करने वालीं विनेश इस मुकाबले में थोड़ा थकी हुईं नजर आईं. यह भी पढ़े: CWG 2022: रेसलिंग में गोल्ड मेडल की बरसात, विनेश फोगाट ने भी भारत को दिलाया स्वर्ण पदक
विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में फोगाट ने जीता ब्रॉन्ज
News Flash: Bronze medal for Vinesh.
Vinesh Phogat wins 1st medal for India in World Wrestling Championships (Belgrade).
Vinesh got the better of reigning European Champion 8-0 in Bronze medal bout. #WrestleBelgrade pic.twitter.com/WIhpvMUWjH
— India_AllSports (@India_AllSports) September 14, 2022
बता दें कि उन्होंने हाल ही में बर्मिंघम में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में 53 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता था. ये अभी तक भारत की झोली में पहला मेडल आया है.