महिला कुश्ती: विनेश फोगाट और मंजू कुमारी ने यासार डोंगू रैंकिंग सीरीज में जीता गोल्ड मेडल
विनेश फोगाट (Photo Credits: Facebook)

एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने शनिवार को यासारा डोंगू रैंकिंग सीरीज में 53 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. विनेश ने रूस की इकातेरिना पोलेश्चुक को मात दे यह पदक हासिल किया. यह मुकाबला उन्होंने 9-5 से अपने नाम किया. विनेश के अलावा 59 किलोग्राम भारवर्ग में भारत की ही मंजू कुमारी बेलारूस की काटासिरयाना हैंचर को 13-2 से मात देकर सोने का तमगा अपने नाम करने में सफल रहीं.

बाकी वर्ग में भारत को निराशा हाथ लगी. रियो ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक भी पहले ही दौर में हार गईं. उन्हें स्वीडन की हेना कैटरिना जोनसन ने 5-0 से हराया. 57 किलोग्राम भारवर्ग में पूजा ढांडा को चीन की इडा टेकिन ने 8-0 से पहले ही दौर में मात दे दी.

यह भी पढ़ें- महिला रेसलर विनेश फोगाट ने खोली हरियाणा के मंत्री अनिल विज के दावों की पोल, कहा- सूबे में खिलाड़ियों को नहीं मिल रही सुविधा

दिव्या कांकरान भी 68 किलोग्राम में क्वालीफिकेशन में हार गईं. उन्हें यूक्रेन की एलिना बेरेझहना स्टाडनिक माखयनिया ने 5-0 से हराया.