Vinesh Phogat Disqualification: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को मेडल मिलने की उम्मीदें समाप्त हो गई. कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) ने स्टार रेसलर विनेश फोगाट की अपील खारिज कर दिया. विनेश को 100 ग्राम ज्यादा वजन के कारण गोल्ड मैच से ठीक पहले डिसक्वालिफाई कर दिया गया था. विनेश फोगाट को 50 किग्रा महिला कुश्ती के फाइनल से इसलिए अयोग्य घोषित किया गया था क्योंकि वह मुकाबले से पहले वजन तौल में 100 ग्राम अधिक पाई गई थीं. अब सीएएस ने अपने फैसले को समझाते हुए 24 पन्नों का एक विस्तृत फैसला जारी किया है. सीएएस ने कहा कि हालांकि उन्हें विनेश की ओर से कोई गलत काम नहीं दिख रहा है और इस तथ्य के बावजूद कि उन्हें लगता है कि नियम काफी ज्यादा कठोर हैं. यूडब्ल्यूडब्ल्यू नियम के मुताबिक विनेश फोगाट को दोनों दिनों के लिए पात्र होना था और आंशिक पात्रता के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया था. उसी के आधार पर उन्होंने फैसला लिया.
BREAKING CAS gives a detailed 24 page judgment on the @Phogat_Vinesh case. @RevSportzGlobal pic.twitter.com/NSJlL9dbhb
— Boria Majumdar (@BoriaMajumdar) August 19, 2024











QuickLY