एक साल बाद माइक स्नाइडर के खिलाफ रिंग में उतरेंगे विजेंदर सिंह

एक साल तक रिंग से दूर रहने वाले भारत के पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह शनिवार को अमेरिका के माइक स्नाइडर के सामने रिंग में उतरेंगे. विजेंदर का यह मुकाबला आठ राउंड का होगा.

एक साल बाद माइक स्नाइडर के खिलाफ रिंग में उतरेंगे विजेंदर सिंह
विजेंद्र सिंह (Photo Credits: PTI)

एक साल तक रिंग से दूर रहने वाले भारत के पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह शनिवार को अमेरिका के माइक स्नाइडर के सामने रिंग में उतरेंगे. विजेंदर का यह मुकाबला आठ राउंड का होगा. डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल और एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट चैम्पियन विजेंदर को अभी तक पेशेवर मुक्केबाजी में कोई हरा नहीं सका है. विजेंदर ने 10 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है जिसमें सात मुकाबलों में तो उन्होंने नॉकआउट से जीत हासिल की है.

विजेंदर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मुझे लगता है कि यह बेहतरीन मुकाबला होने वाला है. मैं अपने मुक्केबाजी करियर पर ध्यान देना चाहता हूं और उसे बेहतर करना चाहता हूं. मैं इस साल दो बार और मुकाबले खेलूंगा और अपने आप को व्यस्त रखकर विश्व खिताब के लिए तैयारी करूंगा."

यह भी पढ़ें- बॉक्सर विजेंदर सिंह बनें पिता, पत्नी अर्चना ने दिया बेटे को जन्म

उन्होंने कहा, "मैं मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हूं और माइक के सामने किस तरह की रणनीति के साथ उतरना है इस पर मैं अपनी टीम के साथ चर्चा कर रहा हूं जिसमें मेरे ट्रेनर ली बियर्ड भी शामिल हैं. मैं स्नाइडर को नॉकआउट करने के लिए तैयार हूं."

वहीं स्नाइडर ने कहा है कि उनके ट्रेनर ने विजेंदर के कई मुकाबले देखे हैं और इसलिए भारतीय मुक्केबाज के खिलाफ उनके पास रणनीति है. उन्होंने कहा, "मेरे ट्रेनर ने विजेंदर को देखा है. उन्होंने मुझे बताया कि विजेंदर क्या अच्छे से करते हैं और हमें उनकी कमजोरियों का फायदा उठाने के लिए क्या करना चाहिए." इस मुकाबले का प्रसारण भारत में रविवार को सुवह 4:30 बजे सोनी टेन 1 पर किया जाएगा.

Share Now

संबंधित खबरें

Operation Sindoor: राहुल गांधी और खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, ऑपरेशन सिंदूर और युद्ध विराम पर चर्चा के लिए विशेष संसद सत्र बुलाने की मांग की

India-Pakistan Tension: पाकिस्तान पर ताबड़तोड़ प्रहार, विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिका, ईयू और इटली से की बात

US on India Pakistan Tension: 'इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं': भारत-पाक संघर्ष पर बोले अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, कूटनीतिक रास्तों से मामला सुलझाने की अपील की

America: अमेरिका के सैन डिएगो में नाव पलटने से तीन की मौत, मानव तस्करी का शक

\