AUS vs SA 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 189 रनों पर समेटा
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए गए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक समय उसका स्कोर पांच विकेट पर 67 रन था। दक्षिण अफ्रीका ने लंच तक 58 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिए थे। दूसरे सत्र के शुरू में ही खाया जोंडो (पांच) का विकेट गंवाने से वह गहरे संकट में पड़ गया था।
ऑस्ट्रेलिया ने दुसरे टेस्ट की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका को 189 रनों पर समेट दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए गए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक समय उसका स्कोर पांच विकेट पर 67 रन था। दक्षिण अफ्रीका ने लंच तक 58 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिए थे. दूसरे सत्र के शुरू में ही खाया जोंडो (पांच) का विकेट गंवाने से वह गहरे संकट में पड़ गया था, वेरीने और जानसेन ने यहीं से जिम्मेदारी संभाली और फिर टीम को दूसरे सत्र में कोई झटका नहीं लगने दिया. यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने अपने दिवंगत महान खिलाड़ी शेन वॉर्न को दिया बेहतरीन गिफ्ट, देखें Tweet
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क ने दो जबकि स्कॉट बोलैंड और कैमरन ग्रीन ने एक-एक विकेट लिया है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की हरी पिच पर दक्षिण अफ्रीका ने सतर्क शुरुआत की. सरेल एरवी (18) और थ्यूनिस डी ब्रुइन (12) का विकेट गंवाने के बाद उसका स्कोर दो विकेट पर 56 रन था.
लेकिन इसके बाद टीम ने एक ही स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए. कप्तान डीन एल्गर (26) लंच से एक ओवर पहले जोखिम भरा रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गए. स्टार्क ने अगली गेंद पर तेंबा बावुमा (एक) को विकेट के पीछे कैच कराकर अपना पहला विकेट लिया और फिर लंच के बाद जोंडो का मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराया जिन्होंने इससे पहले एल्गर को सीधे थ्रो पर रन आउट किया था.
एक साल पहले मेलबर्न पर ही टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले बोलैंड ने एरवी को पहली स्लिप में कैच कराकर दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दिया.
डी ब्रुइन 2019 के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे थे लेकिन दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ग्रीन की गेंद पर पुल करने के प्रयास में विकेट के पीछे कैच थमा दिया. ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की श्रृंखला में अभी 1-0 से आगे चल रहा है. उसने ब्रिसबेन में खेला गया पहला टेस्ट मैच छह विकेट से जीता था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)