Tokyo Olympics 2020: भारत ने स्पेन को 3-0 से दी शिकस्त, रुपिंदर पाल सिंह और सिमरनजीत सिंह चमके

अपने पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी शिकस्त झेलनी वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मंगलवार यानी आज स्पेन को 3-0 से शिकस्त दी है. देश के लिए दो गोल रुपिंदर पाल सिंह और एक गोल सिमरनजीत सिंह ने किया. टीम इंडिया ने इससे पहले न्यूजीलैंड को शिकस्त दी थी. हालांकि पिछले मुकाबले में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-7 से हार का सामना करना पड़ा था.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 26 जुलाई: अपने पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ करारी शिकस्त झेलनी वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian Men Hockey Team) ने मंगलवार यानी आज स्पेन (Spain) को 3-0 से शिकस्त दी है. देश के लिए दो गोल रुपिंदर पाल सिंह (Rupinder Pal Singh) और एक गोल सिमरनजीत सिंह (Simranjit Singh) ने किया. टीम इंडिया ने इससे पहले न्यूजीलैंड को शिकस्त दी थी. हालांकि पिछले मुकाबले में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-7 से हार का सामना करना पड़ा था.

इससे पहले बीते रविवार का दिन भारत के लिए काफी बुरा रहा. देश को मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने 7-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी. ऑस्ट्रेलिया (Australia) की तरफ से डेनियल बील (10वें), जेरेमी हेवार्ड (21वें), फ्लिन ओगलीवी (23वें), जोशुआ बेल्ट्ज (26वें), ब्लैक गोवर्स (40वें और 42वें) और टिम ब्रांड (51वें मिनट) ने गोल दागे. वहीं इस मैच में भारत के लिए एकमात्र गोल दिलप्रीत सिंह (Dilpreet Singh) ही कर पाए. उन्होंने 34वें मिनट में इकलौता गोल दागा था.

यह भी पढ़ें- खेल की खबरें | भारतीय महिला हॉकी टीम की लगातार दूसरी हार , दुनिया की तीसरे नंबर की टीम जर्मनी ने हराया

ओलंपिक 2020 में भारत ने अपने अभियान की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ की थी. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में विपक्षी टीम को 3-2 से शिकस्त देते हुए अपने अभियान को आगे बढ़ाया था.

Share Now

\