नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में स्वर्ण पदक जीतने वाले भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने कहा है कि ओलंपिक में गोल्ड जीतने से बेहतर कोई भावना नहीं है. नीरज का मंगलवार की सुबह भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) ने एक कार्यक्रम के दौरान सम्मान किया. इसमें 2003 विश्व चैंपिनशिप (World Championship) में ऊंची कूद में कांस्य पदक (Bronze Medal) जीतने वाले अंजू बॉबी जॉर्ज (Anju Bobby George) और डिस्कस थ्रो एथलीट कमलप्रीत कौर (Kamalpreet Kaur) शामिल हुईं. Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया सम्मानित- देखें तस्वीर
नीरज ने कहा, "सभी एथलीट का ओलंपिक में पदक जीतने का सपना होता है और स्वर्ण जीतने से बेहतर कोई भावना नहीं होती है. जब मैंने इसे जीता तो यह सपने जैसा लगा. स्वदेश वापस लौटने पर जिस तरह का सम्मान मिला उसने मुझे एहसास दिलाया कि मैंने क्या उपलब्धि हासिल की है."
उन्होंने कहा, "मैं उस दिन अच्छी लय में था. मैं अपनी क्षमता बढ़ाने की कोशिश की और जब मेरी दूसरी थ्रो बेहतर रही तो मैंने फैसला किया कि अब अधिक जोखिम नहीं लूंगा क्योंकि मुझे पता था कि मैंने देश के लिए स्वर्ण पदक पक्का कर लिया है."
एएफअई प्लानिंग समिति के चैयरमैन ललित भानोत ने कहा कि राष्ट्रीय एथलेटिक्स संस्था भाला फेंक को प्रमोट करेगा और हर साल सात अगस्त को पूरे देश में प्रतियोगिताआयोजित कराएगा.