Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक का पहला स्वर्ण चीनी निशानेबाज यांग कियान के नाम
राष्ट्रमंडल खेल/Commonwealth Games (Photo: IANS)

टोक्यो, 24 जुलाई : युवा चीनी निशानेबाज यांग कियान ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में विजयी होकर टोक्यो ओलंपिक खेलों का पहला स्वर्ण पदक जीता. भारत की शीर्ष निशानेबाजों अपूर्वी चंदेला और इलावेनिल वलारिवन इश इवेंट के फाइनल में भी जगह नहीं बना सकीं. रूस की अनास्तासिया गैलाशिना ने रजत और स्विट्जरलैंड की नीना क्रिस्टन ने कांस्य पदक जीता.

क्वालीफिकेशन में 628.7 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहू यांग ने फाइनल मे 251.8 अंक बनाए. रूसी अनास्तासिया के 251.1 अंकों से बेहतर प्रदर्शन कर यांग ने अपने देश का स्वर्णिम खाता खोला. इससे पहले, नॉर्वे की जेनेट हेग डुएस्टैड ने 632.9 अंकों के साथ क्वालीफाइंग स्टैंडिंग में शीर्ष पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया था, जो एक योग्यता ओलंपिक रिकॉर्ड (क्यूओआर) था. जेनेट हालांकि फाइनल में चौथे स्थान पर रहीं. यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics 2020: पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम को दी बधाईयां

जहां तक अपूवी और इलावेनिल की बात है तो क्वालीफिकेशन में 626.5 अंकों के साथ इलावेनिल 16वें स्थान पर रहीं जबकि अपूर्वी को 621.9 अंकों के साथ 50 खिलाड़ियों के बीच निराशानजक 34वां स्थान मिला. इस इवेंट का विश्व रिकार्ड अब भी अपूर्वी के ही नाम है. अपूर्वी ने 2019 में 252.9 अंकों के साथ रिकार्ड कायम किया था.