टोक्यो: 100 मीटर के बाद अब 200 मीटर में भी भारत की एकमात्र फर्राटा धाविका दुती चंद (Dutee Chand) को निराशा मिली है. दुती का टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) का सफर अब समाप्त हो गया है. दुती इससे पहले 100 मीटर हीट्स से ही बाहर हो गई थीं और अब सोमवार को ओलंपिक स्टेडियम (Olympic Stadium) में आयोजित 200 हीट्स में सीजन बेस्ट समय निकालने के बावजूद भी वह नाकाम रहीं. Tokyo Olympics 2020 Schedule: सोमवार को भारतीय खिलाड़ी कब, कहां और कितने बजे पेश करेंगे चुनौती, यहां देखें पूरा शेड्यूल
दुती को हीट नम्बर 4 में सात खिलाड़ियों के बीच सातवां स्थान मिला. उनके ग्रुप से तीन खिलाड़ी आगे बढ़े जबकि दुती का सफर यहीं समाप्त हो गया. दुती ने 200 मीटर की दूरी नापने के लिए 23.85 सेकेंड का समय लिया. उनका रिएक्शन टाइम 0.140 रहा, जो सबसे अधिक है. दुती के ग्रुप में नामीबिया की क्रिस्टीन मोमा ने 0.275 रिएक्शन टाइम और 22.11 सेकेंड के साथ पहला स्थान हासिल किया.