Tokyo Olympic 2020: देश की भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप (World Wrestling Championship) में शानदार प्रदर्शन करते हुए 53 किग्रा वर्ग में मिस्र की मारिया प्रीवोलरकी (Maria Prevolaraki) को पटखनी देते हुए ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) पर अपना कब्जा जमा लिया है.
इससे पहले विनेश फोगाट अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलम्पिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय पहलवान बनी थीं. जब उन्होंने अपने भार वर्ग के रेपचेज राउंड-2 मुकाबले में इस भार वर्ग में दुनिया की नंबर एक पहलवान अमेरिका की सारा हिल्डरब्रैंट को हराकर कांस्य पदक मुकाबले में जगह बनाई थी. इसी के साथ उन्होंने टोक्यो के लिए अपना टिकट भी पक्का किया.
बता दें कि विनेश ने अपने कैरियर में राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाले हैं लेकिन विश्व चैम्पियनिशप में पिछले तीन प्रयासों में वह पदक हासिल नहीं कर पायी थीं. यह भी पढ़ें- Tokyo Olympic 2020: विनेश फोगाट ने किया क्वालीफाई, कांस्य पदक पर नजरें
News Flash: World Wrestling Championships:
Star Indian wrestler Vinesh Phogat wins Bronze Medal as she upsets 2 time World Championships medalist Maria Prevolaraki; infact she pinned her.
She already had assured India its 1st Wrestling Quota earlier today. #WrestleNurSultan pic.twitter.com/rOW2X6m46H
— India_AllSports (@India_AllSports) September 18, 2019
टोक्यो के लिए अपना टिकट पक्का करने के बाद विनेश ने कहा, ‘‘मैं खुश हूं और राहत महसूस कर रही हूं कि मैंने टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर लिया है लेकिन यहां अभी चुनौती खत्म नहीं हुई है. मेरा मुकाबला अब पदक के लिये है और मैं इस मौके को चूकना नहीं चाहती. ’’ नवजौत कौर ने उन्हें गले से लगाया और भारतीय खेमा उनके प्रदर्शन से काफी खुश था.