टोक्यो ओलंपिक खेलों का आगाज 23 जुलाई 2021 से हो रहा है. टोक्यो ओलंपिक में इस बार कुछ नए खेल शामिल किए गए हैं जबकि पहले से कुछ शामिल खेलों को हटा दिया गया है. हर चार साल में एक बार भव्य रूप से ओलंपिक खेलों का आयोजन होता है. इस बार ओलंपिक खेलों में स्केटबोर्ड, सर्फिंग, स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग और कराटे जैसे खेलों को शामिल किया गया है.
बता दें कि इस बार कुल 339 पदक दांव पर लगे होंगे, जिससे टोक्यो खेल अब तक के सबसे बड़े ओलंपिक खेल हो जाएंगे. कोविड-19 से प्रभावित टोक्यो खेलों में पांच खेल ओलिंपिक कार्यक्रम में जुड़ेंगे, जिसमें से चार पदार्पण करेंगे जो स्केटबोर्ड, सर्फिंग, स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग और कराटे हैं. पहली बार ओलंपिक कार्यक्रम में स्केटबोर्ड और सर्फिंग को शामिल किया है, जिन्हें 2024 पेरिस ओलिंपिक के लिए भी मंजूरी मिल गई है.
Tokyo Olympics 2020: 4 बार के स्वर्ण पदक विजेता जिन जोंग ओ को हरा सकता है सौरभ : जीतू
स्केटबोर्ड में पार्क और स्ट्रीट दो वर्गों में स्पर्धाएं खेली जाएंगी. सर्फिंग पुरुष और महिला दोनों वर्गों में कराई जाएगी. वहीं, बेसबॉल और सॉफ्टबाल पहले भी ओलंपिक का हिस्सा रह चुकी हैं. बेसबॉल को 1992 बार्सिलोना खेलों में पदक स्पर्धा के रूप में शामिल किया गया था जो 2008 बीजिंग तक ओलंपिक का हिस्सा बनी रही, लेकिन फिर इसे सूची से हटा दिया गया. जापान में बेसबॉल काफी लोकप्रिय है तो यह टोक्यो ओलंपिक में वापसी को तैयार है.
बेसबॉल केवल पुरुषों और सॉफ्टबाल महिलाओं की स्पर्धा है. सॉफ्टबाल ने 1996 अटलांटा ओलंपिक में पदक स्पर्धा में पदार्पण किया था और यह भी 2008 तक कार्यक्रम का हिस्सा बना रहा, लेकिन फिर इसे हटा दिया गया. इसे सिर्फ टोक्यो ओलिंपिक में ही रखा जाएगा और 2024 पेरिस ओलिंपिक में यह स्पर्धा नहीं दिखेगी. टोक्यो ओलंपिक में कई मौजूदा खेल नए प्रारूप में दिखाई देंगे, जिसमें बास्केटबॉल और साइकिलिंग स्पर्धाएं शामिल हैं.