दुनिया भर में टेस्ट क्रिकेट देखने वालों की कमी नहीं है. इस तरह के क्रिकेट को फैंस काफी चाव से देखते हैं. क्योंकि इस फॉर्मेट में खिलाड़ी की क्षमता को ठीक से परखा जा सकता है. टेस्ट मैचों के दौरान कई बार गेंदबाज अपनी खतरनाक गेंदबाजी से खुद ही मैच का पासा पलट देते हैं. साथ ही यह साल क्रिकेट के लिए खासकर खिलाड़ियों के लिए उतार-चढ़ाव वाला रहा है इसलिए आज हम उन गेंदबाजों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने 2022 में टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट (Most Wicket 2022) लिए हैं. आइए जानते हैं कौन हैं वो गेंदबाज. यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ दुसरे टेस्ट में वापसी करने के लिए बांग्लादेश ने की स्क्वाड में बदलाव, जानें किसे मिला मौका
कागिसो रबाडा
दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा क्रिकेट के हर प्रारूप में अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. इस साल यानी 2022 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में कगिसो रबाडा के नाम पहले नंबर पर है. उन्होंने अब तक घातक गेंदबाजी करते हुए 8 मैचों की 14 पारियों में 20.04 की औसत से 45 विकेट लिए हैं.
नाथन लियोन
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लायन का नाम है. यह गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में अच्छी गेंदबाजी के लिए भी जाना जाता है. वहीं नाथन लियोन ने इस साल 2022 में 10 मैचों की 17 पारियों में 29.18 की औसत से कुल 43 बल्लेबाजों को अपनी फिरकी का शिकार बनाया है.
जैक लीच
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच का नाम है. लीच टेस्ट क्रिकेट में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. इस साल 2022 में जैक लीच ने अब तक 14 मैचों की 23 पारियों में 39.44 की औसत से 43 विकेट लिए हैं.